जैन समाज खितौला एवं सिहोरा द्वारा णमोकार महामंत्र के पाठ का सफल आयोजन।
विश्व शांति की कामना के साथ सामूहिक पाठ में बच्चों से लेकर वरिष्ठजनों तक की सहभागिता।
खितौला, सिहोरा:
JITO (जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन) के आह्वान पर आयोजित "विश्व णमोकार महामंत्र दिवस" के अंतर्गत खितौला एवं सिहोरा के जैन समाज द्वारा सामूहिक णमोकार महामंत्र पाठ का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन खितौला के जैन मंदिर तथा सिहोरा के पंचायती जैन मंदिर में एक साथ संपन्न हुआ।
इस आयोजन में जैन समाज के सभी वर्गों – बच्चों, युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन ऋषभ जैन द्वारा किया गया, जिन्होंने णमोकार महामंत्र के ऐतिहासिक महत्व, उसकी आध्यात्मिक गहराई तथा इसके उच्चारण से उत्पन्न होने वाले सकारात्मक ऊर्जा के प्रभावों पर प्रकाश डाला।
ऋषभ जैन के वक्तव्य के पश्चात सभी उपस्थितजनों ने एक साथ णमोकार महामंत्र एवं भक्तामर स्तोत्र का पाठ कर समस्त विश्व में शांति, अहिंसा और सद्भाव की भावना के प्रसार की प्रार्थना की।
इस पावन अवसर पर खितौला जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष नीरज जैन एवं सिहोरा जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष संजय जैन सहित सुधीर जैन, सन्मति जैन, सुनील जैन, अभिषेक जैन, निर्मलचंद जैन, अनिल जैन खितौला, रविन्द्र जैन खितौला, जिनेन्द्र जैन खितौला, माणिकचंद जैन, राकेश जैन, अरुण सिंघई, सतेंद्र जैन, अरुण जैन, मुलायम चंद जैन, आनंद प्रकाश जैन, डॉ. आनंद मोहन जैन, अनिल दानपति, अंकुर जैन सैंकी आदि गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की सफलता में सम्पूर्ण जैन समाज का विशेष सहयोग रहा, जिसने मिलकर आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत इस आयोजन को स्मरणीय बना दिया।
7821016297
ReplyDelete7821016297
ReplyDelete