मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन ने दिव्यांग, असहाय एवं जरूरतमंद कन्या के विवाह में सहयोग कर मानवता की मिसाल पेश की।
गृहस्थी का संपूर्ण सामान भेंट कर किया गया आशीर्वाद समारोह का आयोजन, समाजसेवी मंजूषा गौतम की पहल 'मिशन मुस्कुराए बेटियां' को जनसमूह ने सराहा।
कटनी।
समाजसेवा की सशक्त पहचान बन चुकी मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन ने एक बार फिर करुणा, सेवा और मानवीय संवेदना का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। संस्था की संस्थापक, चेयरपर्सन, अधिवक्ता एवं समाजसेवी मंजूषा गौतम के नेतृत्व में चल रही "मिशन मुस्कुराए बेटियां" पहल के अंतर्गत दिनांक 9 अप्रैल, बुधवार को उर्वशी होटल में एक विशेष आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में एक दिव्यांग, अनाथ, असहाय एवं जरूरतमंद कन्या के विवाह में सहयोग कर उसे गृहस्थ जीवन की नयी शुरुआत के लिए आवश्यक सामग्री भेंट की गई।
विवाह समारोह की पात्र कन्या प्रीति बर्मन बचपन से ही एक आंख से नेत्रहीन है। माता-पिता के साए से वंचित इस बेटी की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय रही, लेकिन मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन ने उसकी शादी की संपूर्ण जिम्मेदारी उठाते हुए न केवल उसे संबल प्रदान किया बल्कि विवाह की पूर्व संध्या पर एक भव्य आशीर्वाद समारोह का आयोजन कर उसे सामाजिक सम्मान भी दिलाया।
इस समारोह में प्रीति बिटिया को फाउंडेशन की ओर से संपूर्ण गृहस्थी का सामान भेंट किया गया, जिसमें विवाह हेतु लहंगा चुनरी, विवाह की चप्पलें, चूड़ा, मेकअप बॉक्स, अलमारी, पलंग, कूलर, 11 साड़ियां, सोने का मंगलसूत्र, सोने की नथ, चांदी की पायल, चांदी की बिछिया, किचन व घरेलू उपयोग की सामग्री समेत अन्य उपहार वस्तुएं शामिल थीं। यह सभी सामग्री बेटी के सम्मान में आशीर्वाद रूप में भेंट की गई, जिससे उसका नया जीवन शुभ और सुविधाजनक बन सके।
समारोह में शहर और जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, व्यवसायी तथा समाज के सभी वर्गों के सैकड़ों लोग शामिल हुए और बेटी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
समारोह में उपस्थित प्रमुख अतिथियों में एसडीएम कटनी प्रदीप मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह, सामाजिक न्याय विभाग की प्रीति श्रीवास्तव, महिला बाल विकास विभाग से नयन सिंह, उद्योगपति प्रेम बत्रा, महिला थाना प्रभारी रश्मि सोनकर, रंगनाथ थाना प्रभारी प्रवीण नामदेव, पूर्व एस.टी. प्रभारी राजेश पुरविया, थाना प्रभारी संजय दुबे, अभिषेक ताम्रकार, दीपक सोनी, नीतेश चेलानी, पंडित अजय मिश्रा, पंडित राजेंद्र गौतम, रश्मि सिंह बघेल, बिरदी आंटी, निधि सोनी, भारती नागवानी, निक्की सोनी, गौरी शर्मा, दीपा शर्मा, रविंद्र दुबे, गुरुमुख बलानी, सजल संधेलिया, राजू गुप्ता, विभा श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता, सृष्टि गर्ग, जया पाठक, संगीता कुजूर, नमीता दुबे, एडवोकेट रीता बर्मन, सम्राट गौतम, विराट गौतम, प्रिया तिवारी, काजल पंजवानी, अमिता श्रीवास्तव, पूजा तनवानी, अजीत चौहान, शोभा चौहान, रामा, भाविका, तनीषा, पूनम बसरानी, आरती शिवहरे समेत समाज के सभी वर्गों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मंच से समाजसेवी मंजूषा गौतम ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बेटियों की मुस्कान में ही समाज की वास्तविक प्रगति छिपी है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों के लिए समाज के सभी वर्गों को मिलकर आगे आना चाहिए, ताकि कोई भी जरूरतमंद बेटी बिना सहारे के न रह जाए। उन्होंने आग्रह किया कि ‘मिशन मुस्कुराए बेटियां’ को जन-जन तक पहुंचाने में हर संवेदनशील नागरिक अपनी भूमिका निभाए।
मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन द्वारा किया गया यह कार्य केवल एक बेटी के जीवन को दिशा देने का प्रयास नहीं है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन और सहयोग की भावना को बल देने वाला सशक्त कदम है।