ग्राम पंचायत नटेरन में अभद्रता का आरोप, सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग।

 ग्राम पंचायत नटेरन में अभद्रता का आरोप, सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग।

गरीब मजदूर ने प्रभारी मंत्री को पत्र लिखकर की शिकायत, स्थानांतरण की मांग।

नटेरन,विदिशा:

विदिशा जिले की ग्राम पंचायत नटेरन में पंचायत सचिव और रोजगार सहायक पर अभद्र व्यवहार और धमकी देने के गंभीर आरोप लगे हैं। नंदकिशोर नामदेव नामक ग्रामीण मजदूर ने प्रभारी मंत्री को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।  

शिकायतकर्ता नंदकिशोर नामदेव ने अपने पत्र में बताया कि जब भी वह पंचायत कार्यालय में किसी योजना की जानकारी लेने जाते हैं, तो सचिव मनोज तिवारी और रोजगार सहायक रवि नागर उनसे दुर्व्यवहार करते हैं और जानकारी देने से इनकार करते हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा और अन्य कार्यक्रमों की सूचना भी ग्रामीणों को नहीं दी जाती।  

नंदकिशोर का आरोप है कि सचिव और रोजगार सहायक उन्हें पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देते हैं और यह तक कह देते हैं कि “आज के बाद पंचायत में कदम मत रखना।” उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 से उनका नाम पीएम आवास योजना में होने के बावजूद उन्हें आज तक इसका लाभ नहीं मिला और कर्मचारी कहते हैं कि “अब नहीं मिलने देंगे।”  

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह 60 वर्षीय गरीब मजदूर और भूमिहीन व्यक्ति हैं, जो सिर्फ अपनी योजनाओं की जानकारी और लाभ की उम्मीद में पंचायत कार्यालय जाते हैं। लेकिन वहां उन्हें लगातार अपमानित और धमकाया जाता है।  

उन्होंने मांग की है कि सचिव मनोज तिवारी, जो पिछले 12 वर्षों से नटेरन पंचायत में पदस्थ हैं और दो पंचायतों का प्रभार संभाले हुए हैं, तथा रोजगार सहायक रवि नागर को तुरंत नटेरन से स्थानांतरित किया जाए। ताकि भविष्य में किसी अन्य ग्रामीण के साथ ऐसी अभद्रता न हो।  


ग्रामीण खबर एमपी, विदिशा जिला सह ब्यूरो चीफ मायावती अहिरवार

Post a Comment

Previous Post Next Post