मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन चेयरपर्सन मंजूषा गौतम ने स्कूल के बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट कर मनाया जन्मदिन।
समाजसेवा के साथ जन्मदिन का अनूठा उत्सव।
कटनी:
मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन की चेयरपर्सन एवं अधिवक्ता समाजसेवी मंजूषा गौतम ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ विशेष आयोजन किया। उन्होंने यशोदा बाई माध्यमिक शाला के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों के बीच केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया और शिक्षण सामग्री एवं चित्रकला सामग्री भेंट की। इस विशेष अवसर पर समस्त देशवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
मां सरस्वती की स्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत:
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं दुर्गा की स्तुति के साथ की गई। इसके पश्चात मंजूषा गौतम ने बच्चों के बीच केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। विद्यालय में नए सत्र की शुरुआत और हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में प्रवेश उत्सव के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण:
प्रधान अध्यापक मंगल दीन पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रतिज्ञा चौधरी, द्वितीय स्थान समर चौधरी, तृतीय स्थान शशि चौधरी ने प्राप्त किया, जबकि सांत्वना पुरस्कार राधे को दिया गया। प्रतियोगिता में विजयी सभी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए।
संस्था का सतत सहयोग:
इस अवसर पर मंजूषा गौतम और संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने बच्चों को शिक्षण सामग्री एवं चित्रकला सामग्री भेंट की। विद्यालय के स्टाफ, जिनमें राजेश्वरी सिंह, मंजू सोनी, किरण अग्रवाल, रीना जायसवाल सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे, ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया। संस्था के पदाधिकारियों में समा्ट गौतम, जया पाठक, काजल पंजवानी, गौरी शर्मा, सृष्टि गर्ग, दीपा शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
शिक्षा के लिए संकल्प:
इस अवसर पर मंजूषा गौतम ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। शिक्षा दान को महादान बताते हुए उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी इस पुनीत कार्य में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास में शिक्षा की अहम भूमिका होती है, इसलिए जरूरतमंद और असहाय बच्चों की मदद करना हम सभी का कर्तव्य है।
भविष्य में और सहयोग का संकल्प:
संस्था की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि आगे भी जरूरतमंद बच्चों की सहायता के लिए प्रयास जारी रहेंगे। इस आयोजन में विद्यालय के प्रिंसिपल, शिक्षकगण एवं संस्था के पदाधिकारियों ने मंजूषा गौतम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
(स्वतंत्र पत्रकार शैलेन्द्र पयासी द्वारा साझा की गई जानकारी)