विदिशा जिले में हनुमान जन्मोत्सव पर धार्मिक आस्था, परंपरा और भक्ति का अनुपम संगम।

 विदिशा जिले में हनुमान जन्मोत्सव पर धार्मिक आस्था, परंपरा और भक्ति का अनुपम संगम।

रंगई हनुमान मंदिर में दशकों से गूंज रही "श्री राम जय राम" की अखंड धुन, नटेरन, बेलानारा सहित अनेक ग्रामों में निकली झंडा यात्राएं, हुए रामायण पाठ, हवन, कन्या भोज और भंडारे।

विदिशा।  

हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर विदिशा जिले में भक्ति, श्रद्धा और धार्मिक उत्साह का वातावरण पूरे शबाब पर रहा। जिले के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक दृष्टि से प्रसिद्ध रंगई हनुमान मंदिर में दशकों से अखंड रूप से गूंज रही "श्री राम जय राम जय जय राम" की धुन इस विशेष अवसर पर और भी प्रभावशाली ढंग से भक्तों को भाव-विभोर करती रही। मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और भक्तों ने भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना में पूरे मनोयोग से भाग लिया।

जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों—विशेष रूप से नटेरन, बेलानारा, और आसपास के ग्रामों में हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। नटेरन क्षेत्र में स्थित खाकी बाबा हनुमान मंदिर से भव्य झंडा यात्रा निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों की भारी भागीदारी देखने को मिली। यात्रा के माध्यम से विभिन्न मंदिरों में ध्वजारोहण किया गया और जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

इस अवसर पर सभी प्रमुख हनुमान मंदिरों में विधिवत रामायण पाठ कराया गया। ग्रामीणों ने अखंड रामायण पाठ, संकीर्तन, और भजनों के माध्यम से दिन-रात भक्ति में लीन रहकर इस पर्व को विशेष बना दिया। कई स्थानों पर जन्मोत्सव की पूर्व संध्या से ही धार्मिक आयोजन प्रारंभ हो गए थे। नटेरन सहित अन्य गांवों में 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ किया गया, जिसका समापन हवन, कन्या भोज और विशाल भंडारे के साथ हुआ।

बाग वाले हनुमान मंदिर पर भी श्रद्धालुओं ने विशेष आयोजन किया। मंदिर परिसर में सामूहिक रूप से भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में स्थानीय युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने समान रूप से भाग लेकर सामाजिक एकता और धार्मिक समरसता का परिचय दिया।

हनुमान जन्मोत्सव के इन आयोजनों ने यह स्पष्ट कर दिया कि विदिशा जिले के ग्रामीण अंचल आज भी अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को पूरी निष्ठा और श्रद्धा से संजोए हुए हैं। वर्षों पुरानी परंपराएं आज भी जीवंत हैं और नई पीढ़ी भी इनसे प्रेरित होकर सक्रिय रूप से भाग ले रही है।


रिपोर्टर:
ग्रामीण खबर एमपी  
विदिशा जिला सह ब्यूरो चीफ - मायावती अहिरवार

Post a Comment

Previous Post Next Post