कछार गांव बड़ा में गेहूं खरीदी केंद्र का भव्य शुभारंभ, किसानों को मिलेगा सरकारी योजना का लाभ।
मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुभारंभ, शासन के नियमों के अनुसार होगी खरीदी प्रक्रिया।
सिलौंडी:
विकासखंड सिलौंडी अंतर्गत कछार गांव बड़ा में इस वर्ष गेहूं खरीदी केंद्र की शुरुआत उत्साहपूर्ण माहौल में की गई। इस खरीदी केंद्र का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी, सरपंच कैलाश चंद्र जैन, सरपंच अनिल सिंह बागरी, पूर्व सरपंच राजेंद्र बागरी एवं ओमकार उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
शासन द्वारा निर्देशित नीतियों एवं नियमों के तहत इस केंद्र पर किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की जाएगी। इससे क्षेत्र के कृषकों को अपनी उपज के उचित मूल्य की प्राप्ति होगी और उन्हें विपणन की कठिनाइयों से राहत मिलेगी।
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं स्थानीय कृषक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दीनू बागरी, प्रवीण बर्मन, प्रह्लाद तिवारी, रघुवीर बागरी, गोविंद बागरी एवं कपिल बागरी की विशेष उपस्थिति रही।
उल्लेखनीय है कि खरीदी केंद्र की व्यवस्था को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के लिए पंचायत एवं संबंधित विभाग द्वारा आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। शासन की मंशा है कि सभी पंजीकृत किसानों को समय पर और सुचारू रूप से खरीदी की सुविधा प्राप्त हो, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।
ग्रामवासियों ने इस पहल का स्वागत किया और आशा जताई कि इससे उन्हें अपनी मेहनत का संपूर्ण लाभ मिलेगा।