ग्राम पंचायत पथवारी में श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आयोजन।

 ग्राम पंचायत पथवारी में श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आयोजन।

खेर माता मंदिर में बह रही भक्तिमय ज्ञान गंगा, जल संरक्षण व वृक्षारोपण का संदेश।

विलायतकला:

ग्राम पंचायत पथवारी के खेर माता मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन का आज दूसरा दिवस पूर्ण हुआ, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।  

भागवत कथा के दूसरे दिन आचार्य अमित कृष्ण शास्त्री, श्रीधाम वृंदावन ने भक्तों को अमृतमयी वाणी से सराबोर किया। आज की कथा में राजा परीक्षित को मिले श्राप की कथा सुनाई गई, जिसमें उनके जीवन में आए इस महत्वपूर्ण मोड़ को विस्तारपूर्वक बताया गया। इसके साथ ही, सुखदेव भगवान के आगमन, उनके दिव्य ज्ञान और राजा परीक्षित के उद्धार की कथा को भक्तिमय भाव से प्रस्तुत किया गया।  

कथा के दौरान भक्तों को धर्म, सदाचार और नैतिक मूल्यों का महत्व समझाया गया। कथा व्यास ने भागवत महापुराण के संदर्भ में यह संदेश दिया कि समाज में प्रेम, भक्ति और समर्पण की भावना बनी रहनी चाहिए। इसके साथ ही, पर्यावरण संरक्षण का विशेष संदेश भी दिया गया। 'एक रहें नेक रहें' और 'जल बचाओ, पेड़ लगाओ' अभियान के तहत कथा स्थल पर उपस्थित बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों को प्रेरणादायक उद्बोधन दिया गया। उन्होंने बताया कि जल संरक्षण और वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण को संतुलित रखते हैं बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का भी हिस्सा हैं।  

इस अवसर पर ग्राम के प्रमुख गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ जन, माताएं, बहनें एवं युवा भारी संख्या में उपस्थित रहे। कथा के दौरान पूरे वातावरण में भक्तिरस की गंगा प्रवाहित होती रही। श्रद्धालु हर प्रसंग को अत्यंत ध्यान से सुनते रहे और कथा व्यास के मुखारविंद से निकली हर बात को आत्मसात करने का प्रयास किया।  

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामवासियों ने भी सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को कृतार्थ किया। साथ ही, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कथा स्थल पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।  

भागवत कथा के इस आयोजन ने ग्रामवासियों में एक नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार किया। आयोजकों ने बताया कि आने वाले दिनों में कथा के अन्य महत्वपूर्ण प्रसंगों का वाचन होगा, जिनमें श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, गोवर्धन पूजा, रासलीला आदि को विशेष रूप से प्रस्तुत किया जाएगा।  

इस धार्मिक अनुष्ठान ने ग्रामवासियों को आध्यात्मिकता, नैतिकता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और सेवा की भावना और अधिक प्रबल हो गई।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी, ग्रामीण खबर mp,
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post