सिलौंडी में मां वीरासन मंदिर के जवारे विसर्जन में उमड़ा श्रद्धा और आस्था का जनसैलाब, भक्तों की उमड़ी भीड़ ने रचा भक्ति का अद्भुत संगम।

 सिलौंडी में मां वीरासन मंदिर के जवारे विसर्जन में उमड़ा श्रद्धा और आस्था का जनसैलाब, भक्तों की उमड़ी भीड़ ने रचा भक्ति का अद्भुत संगम।

कांटो के झूले में झूलकर सौरभ दुबे पंडा ने किया देवी पूजन, परंपरागत विधि-विधान से हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में हुआ जवारे का विसर्जन।

सिलौंडी:

आस्था, परंपरा और भक्ति का भव्य संगम उस समय देखने को मिला जब सिलौंडी क्षेत्र के प्रसिद्ध मां वीरासन मंदिर में वार्षिक जवारे विसर्जन कार्यक्रम के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। यह आयोजन धार्मिक उल्लास और लोक परंपराओं से सराबोर रहा, जिसमें श्रद्धालुओं की भावनाओं और भक्ति की गहराई स्पष्ट दिखाई दी।  

सवेरे से ही मां वीरासन मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। माता रानी के दर्शन और पूजन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर परिसर 'जय माता दी' के जयकारों से गूंज उठा और वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। श्रद्धालु कतारबद्ध होकर दर्शन के लिए खड़े रहे और माता रानी की एक झलक पाने को आतुर दिखाई दिए।  

जवारे विसर्जन की यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जिसमें विशेष पूजा-अर्चना के पश्चात मां के जवारे विसर्जित किए जाते हैं। इस वर्ष भी यह आयोजन पूरी श्रद्धा और विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तब देखने को मिला जब सौरभ दुबे पंडा कांटो के झूले में झूलते हुए देवी मां की आराधना करते नजर आए। यह दृश्य भक्तों के लिए अत्यंत भावुक और अविस्मरणीय क्षण था। कांटो के झूले की यह अनोखी परंपरा क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत और आस्था की अनूठी पहचान है।  

विसर्जन यात्रा के दौरान मां वीरासन के जवारों की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भक्तगण ढोल-नगाड़ों, भजनों और जयकारों के साथ शामिल हुए। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा की गई और भंडारे तथा जलपान की भी व्यवस्थाएं की गई थीं।  

इस भव्य आयोजन में जिले भर से जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश राय,जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय, मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत राय,भजयुमो जिला मिडिया प्रभारी अमित राय,पूर्व सरपंच गणेश साहू, सोनू दुबे, ओमकार सोनी, अन्नू पाल, अमरेश राय, गणेश राय सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।  

कार्यक्रम की सफलता के लिए पुलिस प्रशासन ने भी विशेष सतर्कता बरती। चौकी प्रभारी विष्णु शंकर जायसवाल के नेतृत्व में आरक्षक अतुल शर्मा एवं अन्य पुलिस बल पूरे समय क्षेत्र में तैनात रहा, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सका।  

सचिव विनोद बागरी सहित आयोजन समिति के समस्त सदस्यों ने अथक परिश्रम और समर्पण के साथ संपूर्ण व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित किया। उनकी मेहनत से न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि क्षेत्रीय स्तर पर भी यह आयोजन विशेष चर्चा का विषय बन गया।  

मां वीरासन मंदिर का यह वार्षिक आयोजन न केवल धार्मिक परंपराओं का प्रतीक है, बल्कि यह लोगों को एकजुट करने वाला सामाजिक उत्सव भी बन चुका है। श्रद्धा और विश्वास से ओत-प्रोत इस आयोजन में उमड़ी भीड़ ने यह सिद्ध कर दिया कि आज भी लोक आस्थाओं का स्थान लोगों के हृदय में सर्वोपरि है।  

भक्ति, उत्साह और परंपरा के रंग में रंगा यह दिन श्रद्धालुओं के लिए यादगार बन गया। जवारे का विसर्जन संपन्न होते ही वातावरण में एक विशेष ऊर्जा और संतोष का भाव व्याप्त हो गया। मां वीरासन के जयकारों के साथ भक्तगण अपने घरों को लौटे, लेकिन उनके मन में मां के आशीर्वाद और इस अनुपम अनुभव की छाप सदा के लिए अंकित हो गई।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी, ग्रामीण खबर mp,
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post