विदिशा में स्वर्णकार समाज द्वारा गणगौर महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
बांसकुली टीला राजपूत परिवार की 150 वर्षीय परंपरा जारी।
विदिशा:
गणगौर महोत्सव का भव्य आयोजन बांसकुली टीला राजपूत परिवार द्वारा किया गया। यह उत्सव एवं चल समारोह 150 वर्षों से अनवरत जारी है, जिसे समाज के वरिष्ठ जन नारायण सिंह चौहान, अनिल सिंह बैस और उदय पाल सिंह चंदेल के नेतृत्व में संपन्न किया गया।
इस आयोजन में नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति राकेश शर्मा, पार्षद मनीषा अखिलेश राजपूत, ज्योति जैन, लीना कुशवाहा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। राजपूत समाज की महिलाओं का भी इस उत्सव में विशेष योगदान रहा। अनीता बैस, विमला चौहान, कमला राजपूत, दिनेश पवार, सुनीता चंदेल, रश्मि चंदेल, निशा जादौन, प्रियंका बैस, मालती चौहान, किरण राजपूत, सुमन चौहान, सीमा भदोरिया, भारती राजपूत, ज्योति परिहार, रीना परिहार, सरिता राजपूत, मोना राजपूत, पुनम सिसोदिया, राजकुमारी राजपूत, गीता राजपूत, रानी राजपूत, नीति साहू, आरती शर्मा, रेखा जैन, मिथलेश दांगी, निर्मल कौर, रीतु राजावत, सुशीला दांगी, बबली चौबे, रीतु उदय पाल, राजकुमारी शर्मा सहित अन्य महिलाओं ने भी इस चल समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
गणगौर महोत्सव के दौरान पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना की गई। आकर्षक पोशाकों में सजी महिलाएं और युवतियां पारंपरिक गीत गाते हुए चल समारोह में शामिल हुईं। नगर में विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया और श्रद्धालुओं ने गणगौर माता की आराधना कर सुख-समृद्धि की कामना की।
इस भव्य आयोजन ने नगरवासियों के बीच हर्ष और उत्साह का संचार किया तथा सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया।