बिजली आपूर्ति में देरी पर भाजपा नेता गोविन्द सिंह बगरी ने भूखहड़ताल पर बैठने चौँकि प्रभारी को दी सूचना।

 बिजली आपूर्ति में देरी पर भाजपा नेता गोविन्द सिंह बगरी ने भूखहड़ताल पर बैठने चौँकि प्रभारी को दी सूचना।

ग्राम कछारगाँव बड़ा में पूर्ण पावर हाउस के बावजूद नहीं हो रही विद्युत आपूर्ति, किसानों के साथ 14 अप्रैल से करेंगे अनशन।

सिलौड़ी, ढीमरखेड़ा:

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलामन्त्री गोविन्द सिंह बगरी ने विद्युत आपूर्ति में हो रही देरी को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर सिलौड़ी चौँकि प्रभारी को पत्र सौंपते हुए सूचित किया है कि यदि शीघ्र ही ग्राम कछारगाँव बड़ा में बिजली आपूर्ति आरंभ नहीं की गई, तो वे आगामी 14 अप्रैल 2025 से किसानों और ग्रामीणों के साथ भूखहड़ताल पर बैठेंगे।  

उन्होंने पत्र में लिखा कि ग्राम कछारगाँव बड़ा में नवनिर्मित पावर हाउस का निर्माण कार्य दो महीने पूर्व ही पूर्ण कर लिया गया था, लेकिन आज तक विद्युत विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति प्रारंभ नहीं की गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विभागीय लापरवाही और प्रशासन की निष्क्रियता के चलते गांव की जनता को मूलभूत सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है।  

किसानों की स्थिति दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। खेतों में फसलों को सींचने के लिए पानी की आवश्यकता होती है, किंतु बिजली के अभाव में मोटरें नहीं चल पा रही हैं। इससे किसानों की फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं। ग्रामीणों को भी घरों में बिजली न होने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।  

गोविन्द सिंह बगरी ने कहा कि वे केवल राजनेता नहीं, बल्कि समाजसेवी की भूमिका निभाते हुए जनता की आवाज बनकर प्रशासन के समक्ष यह मुद्दा उठा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह भूखहड़ताल कोई राजनीतिक प्रदर्शन नहीं, बल्कि जनता की पीड़ा की अभिव्यक्ति है।  

उन्होंने आगे कहा कि यदि प्रशासन इस मामले में गंभीर नहीं होता और त्वरित कार्रवाई नहीं करता, तो न केवल वे स्वयं भूखहड़ताल पर बैठेंगे, बल्कि क्षेत्र के सैकड़ों किसान और ग्रामीण भी उनके साथ सम्मिलित होंगे। इस आंदोलन की समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।  

ग्राम कछारगाँव बड़ा के ग्रामीणों ने भी गोविन्द सिंह बगरी के इस निर्णय का समर्थन किया है। उन्होंने बताया कि वर्षों से वे बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं और अब सब्र का बाँध टूट चुका है। गांव की महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।  

स्थानीय प्रशासन ने अभी तक इस संबंध में कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया है, जिससे ग्रामीणों में असंतोष और बढ़ गया है। गोविन्द सिंह बगरी के इस ऐलान के बाद क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। लोगों की नजर अब प्रशासन की ओर टिकी हुई है कि वह क्या कदम उठाता है और कब तक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है।  

इस मुद्दे ने केवल एक गांव की नहीं, बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र की समस्या को उजागर कर दिया है। यदि जल्द ही कोई समाधान नहीं निकाला गया, तो यह आंदोलन एक बड़े जनांदोलन का रूप ले सकता है, जिसकी गूंज दूर तक सुनाई देगी।

चौँकि प्रभारी को भूखहड़ताल की सूचना देने मैं भाजपा नेता गोविन्द सिंह बागरी सहित संजू बागरी, विश्वनाथ बागरी, समीर बागरी रविदास कोरी, निहाल बागरी, मयंक बागरी, मोनू ठाकुर, शांतनु बागरी, सत्यम बर्मन, आकाश कोरी, कल्लू कोरी, नितिन कोरी, रज्जू विस्वकर्मा, सोनू बर्मन व अन्य लोग उपस्थित रहे।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी, ग्रामीण खबर mp,
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post