नटेरन को विकास की नई सौगात, प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने किया एसडीएम कार्यालय भवन का लोकार्पण।

 नटेरन को विकास की नई सौगात, प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने किया एसडीएम कार्यालय भवन का लोकार्पण।

एक करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से बना नवनिर्मित कार्यालय भवन, जनप्रतिनिधियों ने रखी नगर पंचायत और फायर बिग्रेड की मांग।

नटेरन, विदिशा:

नटेरन क्षेत्र को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक सुविधा की सौगात मिली जब शनिवार को मध्यप्रदेश सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के मंत्री और विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने नवनिर्मित अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय भवन का विधिवत पूजन-अर्चन व कन्या पूजन कर फीता काटते हुए लोकार्पण किया। यह कार्यालय भवन एक करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया गया है।

इस अवसर पर आयोजित लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री लखन पटेल ने कहा कि यह भवन नटेरन क्षेत्र के प्रशासनिक कार्यों के संचालन के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा और इससे आमजन को बेहतर सुविधा व त्वरित प्रशासनिक सहायता मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनकल्याण और क्षेत्रीय विकास को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने स्थानीय विधायक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह भवन उनके सतत प्रयासों का प्रतिफल है और विदिशा जिला हमेशा सरकार के विकास प्रयासों को दिशा देने में अग्रणी रहा है।

प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा दीपावली पर्व के बाद गौ पूजन का आयोजन एक सांस्कृतिक नवाचार था, जिसे व्यापक जनसमर्थन मिला। इसके अतिरिक्त दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पशुपालकों को 5 रुपये प्रति लीटर बोनस देने की योजना लागू की गई है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो रही है। साथ ही 150 से 200 एकड़ क्षेत्र में गोकुल गौशालाओं की स्थापना की जा रही है, ताकि निराश्रित गौवंश को सुरक्षित आश्रय मिल सके और आने वाली पीढ़ियों को गुणवत्तायुक्त दुग्ध प्राप्त हो।

उन्होंने यह भी बताया कि नई योजनाओं के तहत पशुपालक 25 से 200 गाय-भैंस खरीद सकेंगे, जिन पर 25 से 30 प्रतिशत तक अनुदान मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। गौशालाओं में प्रति गोवंश सहायता राशि को बढ़ाकर अब 40 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है, जिससे गौसेवा को नई ऊर्जा मिलेगी।  

कार्यक्रम के दौरान मंत्री लखन पटेल ने ग्रीष्मकालीन ऋतु की शुरुआत को ध्यान में रखते हुए मंच से सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास के क्षेत्रों में पशु-पक्षियों के लिए पानी और दाना-पानी की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि यह न केवल एक मानवीय कार्य है बल्कि जीवों की रक्षा में भी सहायक सिद्ध होगा।  

इस भव्य लोकार्पण समारोह में शमशाबाद विधायक सूर्य प्रकाश मीणा ने कहा कि नटेरन-शमशाबाद क्षेत्र का चहुंमुखी विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों में सिंचाई की सुविधा नहीं है, वहां शीघ्र ही संजय सागर और सगड़ बांध की परियोजनाओं के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा। इसके माध्यम से लगभग 12 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया जाएगा, जिससे किसानों को राहत मिलेगी और क्षेत्र की कृषि उन्नति करेगा।  

इस दौरान नटेरन जनपद अध्यक्ष ने मंच से प्रभारी मंत्री को नटेरन को नगर पंचायत का दर्जा देने, नवीन जनपद कार्यालय भवन की स्वीकृति और फायर बिग्रेड की स्थापना की मांग सौंपी। इसके अतिरिक्त कुछ लापरवाह उपयंत्रियों व कर्मचारियों को जनपद से स्थानांतरित करने के लिए भी पत्र सौंपा गया। 

कार्यक्रम में विधायक सूर्य प्रकाश मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष संग्राम सिंह, सचिन तिवारी, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ पंकज जैन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधिगण और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। इस भव्य आयोजन ने नटेरन के विकास यात्रा में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया है।  


ग्रामीण खबर एमपी, विदिशा जिला ब्यूरो चीफ: यशवंत सिंह रघुवंशी।

Post a Comment

Previous Post Next Post