नवरात्रि पर्व पर रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में भव्य कन्या पूजन एवं भजन संध्या का आयोजन।
जाग्रति कॉलोनी में नन्हीं कन्याओं की विधिवत पूजा-अर्चना, भजन संध्या में महिला मंडल ने प्रस्तुत किए भक्तिमय गीत।
जिला कटनी:
आज मां आदि शक्ति के अष्टम नवमीं स्वरूप महागौरी मां जगदम्बा के पावन नवरात्रि पर्व पर तिलक कॉलेज रोड, खिरहनी स्थित जाग्रति कॉलोनी में समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के निज निवास पर आत्मीय और भव्य देवी स्वरूप नन्हीं कन्याओं के सम्मान में भोज एवं भक्ति भाव से ओतप्रोत भजन संध्या का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक समरसता और सर्वधर्म समभाव के संदेश के साथ हुआ। रेखा अंजू तिवारी द्वारा नन्हीं कन्याओं के चरण पखारकर उन्हें सम्मानपूर्वक आसन पर बिठाया गया। तत्पश्चात विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए उन्हें रोली-तिलक लगाकर मां जगदम्बा से परिवार, समाज एवं विश्व कल्याण की मंगल कामना की गई। उन्होंने विनम्रता से प्रार्थना की— “हे माँ, वृषारूढ़ हो आओ, हम सबका कल्याण करो, हमारी भूल-चूक को क्षमा कर भक्तिभाव का वर दो।”
इस अवसर पर अंशुल आनंद तिवारी और अदिति तिवारी ने विशेष सराहनीय सहयोग प्रदान करते हुए उपस्थित सभी देवी कन्याओं को प्रेमपूर्वक हलवा, चना, पुड़ी-सब्जी का भोजन कराया। साथ ही मातारानी की चुनरी एवं उपयोगी दिनचर्या सामग्री उपहार स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया गया और उन्हें पढ़ाई-लिखाई के प्रति प्रेरित किया गया।
शाम को महिला मंडल द्वारा मां जगदम्बा की उपस्थिति में एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। संध्या भजन प्रस्तुति में महिलाओं ने श्रद्धा के साथ झूमकर मां का गुणगान किया।
इस संपूर्ण आयोजन में वयोवृद्ध मातृशक्ति आई मांडले, प्रभा तिवारी, नारायणी पांडेय, आशा चतुर्वेदी, सुलोचना पटेल, द्रौपदी गौतम, शिक्षिका माया दुबे, बीना सेठी, निधि नामदेव, ज्योति जायसवाल, रेखा नामदेव, रिंकी बड़गैया, रोशनी तिवारी, प्रज्ञा तिवारी सहित अन्य मातृशक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थितों को मां जगदम्बा का प्रसाद, श्रृंगार सामग्री तथा मां की चुनरी उपहार स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया गया।