सिलौंडी क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में श्रद्धा से मनाई गई डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जयंती।
जनप्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहेब को किया नमन, ग्राम सभाओं में विकास कार्यों पर हुई चर्चा।
सिलौंडी:
डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सिलौंडी क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। सिलौंडी, दशरमन, कछार गांव बड़ा एवं खमरिया बागरी जैसे ग्रामों में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने श्रद्धा के साथ बाबा साहेब को स्मरण किया।
सिलौंडी में मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी, उपसरपंच राहुल राय एवं सरपंच सीमा भरत शुक्ला ने अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। खमरिया बागरी में सरपंच अनिल सिंह बागरी एवं कछार गांव बड़ा में सरपंच कैलाश चंद्र जैन ने भी समारोह में सहभागिता करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम सभाओं में स्थानीय विकास कार्यों पर भी गंभीर चर्चा की गई। जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से संवाद कर आवश्यक विकास योजनाओं पर सुझाव लिए।
कार्यक्रमों में डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के जीवन, संघर्ष एवं संविधान निर्माण में उनके योगदान पर भी प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने बताया कि बाबा साहेब का जीवन सामाजिक समरसता, न्याय और समानता का प्रतीक है।
समारोह में ग्रामीणों की सहभागिता उत्साहपूर्ण रही और सभी ने मिलकर अंबेडकर जी के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।