नटेरन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

 नटेरन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

सीबीआई जांच की मांग, सरकार पर आरोपी को बचाने का आरोप।

नटेरन,विदिशा:

नटेरन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय के सामने मुख्यमंत्री मोहन यादव का पुतला लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पुलिस कांस्टेबल सौरभ शर्मा को बचाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस के जिला महामंत्री रमेश तिवारी ने कहा कि लोकायुक्त द्वारा 60 दिनों के भीतर चालान पेश न किया जाना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि भाजपा नेताओं की इसमें मिलीभगत हो सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में कई भाजपा नेता फंस सकते थे, इसलिए सरकार आरोपी को बचाने में लगी हुई है।  

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का पुतला जलाने के लिए आगे बढ़े, लेकिन पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए पुतले को जब्त कर लिया और प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोका। इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की और विरोध जताया।  

इसके बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने तहसीलदार आनंद जैन को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि यदि जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच नहीं कराई गई तो कांग्रेस पार्टी इसे लेकर और उग्र आंदोलन करेगी।  

ज्ञापन सौंपने के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनमें ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सिंह रघुवंशी, जिला महामंत्री रमेश तिवारी, रामसेवक रघुवंशी, सेवादल अध्यक्ष अनुज यादव, ओम प्रकाश पचौरी, शरण पटेल, ओम प्रकाश जाट, लखन रघुवंशी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस हर स्तर पर संघर्ष करेगी और यदि सरकार दोषियों को बचाने का प्रयास करती रही, तो सड़क से सदन तक आंदोलन किया जाएगा।  

इस विरोध प्रदर्शन के बाद क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति विशेष से जुड़ा नहीं है, बल्कि कानून व्यवस्था से संबंधित है, और सरकार को इसकी निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करनी चाहिए।  


ग्रामीण खबर एमपी, विदिशा
जिला सह ब्यूरो चीफ: मायावती अहिरवार

Post a Comment

Previous Post Next Post