विदिशा कलेक्टर रौशन कुमार सिंह का ससम्मान विदाई समारोह संपन्न।

 विदिशा कलेक्टर रौशन कुमार सिंह का ससम्मान विदाई समारोह संपन्न।

स्थानांतरण उपरांत अपर कलेक्टर अनिल डामोर को सौंपी जिम्मेदारी, वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ भावुक समारोह।

विदिशा:  

विदिशा ज़िले के कलेक्टर रौशन कुमार सिंह का स्थानांतरण हो जाने के कारण वे सोमवार, 14 अप्रैल को ससम्मान कार्यमुक्त हुए। इस अवसर पर श्री सिंह ने कलेक्टर का कार्यभार विधिवत रूप से अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर को सौंपा। कार्यभार हस्तांतरण के इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से एक गरिमामयी विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

समारोह में विदिशा जिला प्रधान न्यायाधीश जाकिर हुसैन, डिप्टी कलेक्टर संतोष बिटोलिया, डिप्टी कलेक्टर मोहनी शर्मा, पुलिस अधीक्षक रोहित कशवानी, एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे, सीएसपी अतुल सिंह, नगर पालिका सीएमओ दुर्गेश ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. आर. एल. सिंह, डीएफओ हेमंत यादव, विदिशा एसडीएम दीक्षित शर्मा, नटेरन एसडीएम अजय प्रताप सिंह पटेल, ग्यारसपुर एसडीएम मनोज प्रजापति सहित जिले के कई अधिकारी उपस्थित थे।  

विदाई समारोह के दौरान सभी अधिकारियों ने कलेक्टर रौशन कुमार सिंह को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वक्ताओं ने श्री सिंह की प्रशासनिक दक्षता, जनसंपर्क की सहजता और विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता की खुले दिल से प्रशंसा की।

इस विशेष अवसर पर आजीवन अधिमान्य पत्रकार और कैमरामैन आर. के. वासुदेव भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी श्री सिंह को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

कलेक्टर के रूप में रौशन कुमार सिंह का कार्यकाल विदिशा में सराहनीय रहा। उनके नेतृत्व में प्रशासन ने अनेक जनहितैषी निर्णय लिए और विकास कार्यों में गति लाई। उनकी कार्यशैली, आमजन के प्रति संवेदनशीलता और कुशल प्रबंधन ने उन्हें जनता और अधिकारियों दोनों के बीच विशेष स्थान दिलाया।


इस भावुक क्षण में विदिशा प्रशासन के साथ-साथ आमजन में भी श्री सिंह के प्रति सम्मान और प्रशंसा का भाव स्पष्ट रूप से देखा गया। उनकी विदाई से जहाँ एक ओर प्रशासनिक परिवार में एक रिक्तता अनुभव हुई, वहीं दूसरी ओर उन्हें मिली शुभकामनाओं ने इस पल को अविस्मरणीय बना दिया।


रिपोर्टर:
ग्रामीण खबर एमपी विशेष संवाददाता हाकम सिंह रघुवंशी

Post a Comment

Previous Post Next Post