सी एम राइज पंडित विष्णु दत्त शास उत्कृष्ट विद्यालय सिहोरा में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया।

 सी एम राइज पंडित विष्णु दत्त  शास उत्कृष्ट विद्यालय सिहोरा में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया।

सिहोरा:

सी एम राइज पंडित विष्णु दत्त  शास उत्कृष्ट विद्यालय सिहोरा में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया, जिसमें बच्चों का तिलक लगाकर माला पहनाकर एवं फूलों की वर्षा करते हुए ढोल नगाड़े के साथ विद्यालय के प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष बरकड़े विधायक विधानसभा सिहोरा,विशिष्ट अतिथि दिलीप दुबे पूर्व विधायक विधानसभा सिहोरा, संध्या दुबे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिहोरा ,रश्मि अग्निहोत्री अध्यक्ष जनपद पंचायत सिहोरा एवं रीता शुक्ला पार्षद वार्ड क्रमांक 4 एवं अतिथि रुपेश सिंह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिहोरा और अरविंद धुर्वे सहायक संचालक शिक्षा विकासखंड सिहोरा,आशा हल्द्दकार पालक शिक्षक संघ की अध्यक्ष एवं  प्राचार्य अशोक कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता  में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। आज के इस कार्यक्रम में कक्षा केजी वन से आठवीं तक एवं नवमी और 11वीं के प्रत्येक वर्ग एवं संकाय में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को उनके पालकों के साथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और बच्चों को निः शुल्क पाठ्य पुस्तक भी वितरित की गई ।अतिथियों ने बच्चों को नए सत्र में प्रवेश के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।उप  प्राचार्य शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बच्चों से सी एम राइज की 3 वर्ष की यात्रा का जिक्र किया और उनको कड़ी से कड़ी मेहनत करने के लिए उनको प्रेरित किया। शिक्षक अमित श्रीवास्तव ,पूनम विश्वकर्मा, प्रखर गुप्ता, अमितजैन , सरिता पटेल आदि ने बच्चों के हित में अपनी बात रखी ।बच्चों ने भी और पालकों ने भी विद्यालय के उत्तरोतर प्रगति की सराहना की। सहायता संचालक अरविंद दुबे ने बच्चों से कहा कि खूब मेहनत करें और प्रवीण्य सूची में अपना स्थान बनाएं ।बीआरसी बृजेश श्रीवास्तव ने विद्यालय की गतिविधियों की मुक्त कंठ से सराहना की। प्राचार्य अशोक उपाध्याय ने सी एम राइज विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने कहा कि वर्तमान में विद्यालय के बच्चों में पहले की तुलना में बहुत परिवर्तन देखने मिल रहा है और परिवर्तन आएगा ।चाहे कक्षा हो चाहे मंच हो या मैदान हो सभी में हमारे बच्चों ने भाग लिया है और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने पालकों से कहा कि आपके बिना हम बच्चों की प्रगति और विकास की कल्पना नहीं कर सकते। आप आइए कंधा से कंधा मिलाकर हमारा सहयोग करें, हमारा साथ दीजिए निश्चित ही हम ऊंचाइयों को हासिल करने में पीछे नहीं रह सकते।कार्यक्रम का संचालन सरस्वती राणा मैडम ने किया। कार्यक्रम  में अपूर्वा कूटार ने बच्चों के लिए प्रेरणा से भरा एक गीत प्रस्तुत किया।हमारे इस कार्यक्रम में मोहनी उपाध्याय,हर्षिता मिश्रा,  माया शुक्ला ,जय किशोर हाल्दकर ,रामबरन हल्दकर , इंदिरा सोनी, मंजू सिंह राणा, पीऊषा पांडे,सुधा उपाध्याय  आदि समस्त शिक्षक , शिक्षकाएं उपस्थित थे।अमित जैन ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया, पालकों का आभार व्यक्त किया।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी, ग्रामीण खबर mp,
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post