जिला रेडक्रास सोसायटी की कार्यकारिणी बैठक में लिए गए अहम निर्णय, सुविधाओं के प्रचार-प्रसार और नवाचारों पर विशेष जोर।

 जिला रेडक्रास सोसायटी की कार्यकारिणी बैठक में लिए गए अहम निर्णय, सुविधाओं के प्रचार-प्रसार और नवाचारों पर विशेष जोर।

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में फर्स्ट एड बॉक्स, जन औषधि केंद्र, रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र, नई एम्बुलेंस और वृद्धजनों के डे केयर सेंटर जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा ।

विदिशा:  

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को भारतीय रेडक्रास सोसायटी, जिला शाखा विदिशा की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन रेडक्रास भवन के कक्ष में किया गया। बैठक में रेडक्रास सोसायटी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं और नवाचारों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए इनके व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विशेष रूप से नेशनल हाईवे मार्ग पर फर्स्ट एड बॉक्स की संख्या बढ़ाने की पहल को सराहनीय बताया और सुझाव दिया कि इन स्थलों पर साइन बोर्ड लगाकर जानकारी को सरल और सुलभ बनाया जाए, जिससे आकस्मिक दुर्घटनाओं की स्थिति में तत्काल उपचार संभव हो सके।  

उन्होंने जिला चिकित्सालय में संचालित जन औषधि केंद्र के प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया, ताकि अधिक से अधिक मरीज सस्ती दवाओं का लाभ ले सकें। साथ ही समिति के सदस्यों ने सुझाव दिया कि रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएं। इसके लिए जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक प्रभारी अधिकारियों को रक्तदाताओं की सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित करने की बात कही गई।  

बैठक में रेडक्रास सोसायटी की पुरानी एम्बुलेंस को शव वाहन में परिवर्तित करने और समिति के माध्यम से नई एम्बुलेंस खरीदने पर भी सहमति बनी। जन औषधि केंद्र में आउटसोर्स कर्मचारी की नियुक्ति जिला चिकित्सालय के अनुबंधित कर्मचारियों की तर्ज पर संबंधित एजेंसी से कराने का निर्णय भी लिया गया।  

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के प्रत्येक स्कूल में हर शनिवार को रेडक्रास की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और विद्यार्थियों को इससे संबंधित जानकारियां दी जा रही हैं। बैठक में वृद्धजनों के लिए डे केयर सेंटर शुरू करने तथा फिजियोथेरेपी पार्क निर्माण पर भी विचार किया गया।  

इस अवसर पर समिति के सचिव द्वारा पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। बैठक में डिप्टी कलेक्टर संतोष बिटौलिया सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।  

                 पौधरोपण:

बैठक के उपरांत कलेक्टर रौशन कुमार सिंह तथा अन्य समिति सदस्यों द्वारा परिसर में पौधरोपण किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने टुकोमा (ब्लूमर) पौधा रोपा, वहीं अन्य सदस्यों ने विभिन्न फूलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता निभाई।  


ग्रामीण खबर एमपी, विदिशा जिला सह ब्यूरो चीफ: मायावती अहिरवार

Post a Comment

Previous Post Next Post