लायंस रीजन कॉन्फ्रेंस 'रिद्धिमान' का ऐतिहासिक और भव्य आयोजन: सेवा, सम्मान और संकल्प का अद्वितीय संगम।

 लायंस रीजन कॉन्फ्रेंस 'रिद्धिमान' का ऐतिहासिक और भव्य आयोजन: सेवा, सम्मान और संकल्प का अद्वितीय संगम।

मगधम रिसॉर्ट में 400 लायन सदस्यों की शानदार सहभागिता, सामाजिक सेवा और नेतृत्व की मिसाल।

विदिशा:

द इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 2 रीजन 8 की रीजन चेयरपर्सन एम जे एफ लायन संध्या कमल सीलाकारी जी की रीजन कॉन्फ्रेंस 'रिद्धिमान' का भव्य और ऐतिहासिक आयोजन मगधम रिसॉर्ट में किया गया। यह आयोजन न केवल एक सम्मेलन था, बल्कि सामाजिक सेवा, प्रेरणा, सम्मान और नेतृत्व का एक अद्वितीय संगम बना।  

कार्यक्रम की सचिव डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर ऋतु देवलीया ने बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन में डिस्ट्रिक्ट के 16 क्लब्स—लायंस क्लब विदिशा, बेतवा, आर्या, आनंदपुर, मैत्री, सम्राट, सांची, प्रकाश, सनराइज, वसुंधरा, संघमित्रा, सागर डायमंड, गंजबासौदा, टीकमगढ़, सागर, शमशाबाद, सांची क्लब सहित इटारसी, हरदा और भोपाल से करीब 400 सदस्य शामिल हुए।  

          अतिथि स्वागत एवं विशेष सत्र।

कार्यक्रम के दौरान वैदिकी स्मारिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता इंटरनेशनल डायरेक्टर एवं मोटिवेशनल स्पीकर एम जे एफ पंकज मेहता विशेष रूप से मुंबई से पधारे। पिपरिया से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम जे एफ लायन मनीष शाह, डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला एवं सेक्रेटरी एम जे एफ उर्वशी शाह, प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रवीण वशिष्ठ एवं गवर्नर लायन महेश मालवीय अपनी टीम के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, जिला सेक्रेटरी लायन शरद द्विवेदी, कोषाध्यक्ष लायन अशोक तोषनीवाल एवं डिस्ट्रिक्ट के वरिष्ठ लायन एवं पीडीजी अनिल झा भी मौजूद रहे।  

  गरिमामय शुभारंभ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। आराध्या आरोही द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना ने समस्त वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद ध्वज वंदना और राष्ट्रगान हुआ, जिससे उपस्थित सभी सदस्य उत्साह से भर उठे। रीजन चेयरपर्सन संध्या सीलाकारी ने मुख्य अतिथि एवं वक्ता इंटरनेशनल डायरेक्टर एम जे एफ पंकज मेहता का आत्मीय स्वागत किया। न्यू वॉइस कोऑर्डिनेटर लायन ऋतु देवलीया ने संध्या सीलाकारी का जीवन परिचय अपनी विशेष शैली में प्रस्तुत किया। ध्वज वाचन अंजू मित्तल द्वारा किया गया।  

रीजन की उपलब्धियाँ और सेवा कार्यों का विश्लेषण।

रीजन चेयरपर्सन ने अपने रीजन की उल्लेखनीय उपलब्धियों की जानकारी दी एवं वक्ताओं ने 'रिद्धिमान' थीम पर सार्थक परिवर्तन के महत्व को रेखांकित किया। जोन चेयरपर्सन ने अपने वर्षभर की गतिविधियों की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में विभिन्न क्लबों की सेवा गतिविधियों को सराहा गया और उन्हें सम्मानित किया गया।  

       विशिष्ट पुरस्कार एवं सम्मान समारोह।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पुरस्कारों का वितरण किया गया, जिसमें निम्नलिखित प्रमुख सम्मान शामिल रहे:  

बेस्ट क्लब अवार्ड: लायंस क्लब आनंदपुर सद्गुरु  

कल्चरल एक्टिविटी अवार्ड: लायंस क्लब सम्राट  

बेस्ट अध्यक्ष अवार्ड: लायन अंजू मित्तल (बेतवा)  

आउटस्टैंडिंग सचिव: मंजू पांडे  

बेस्ट एक्टिविटी: सुजाता जैन  

लिगेसी प्रोजेक्ट: अनामिका पचौरी  

स्वास्थ्य शिविर योगदान: रोहित अग्रवाल  

इसके अलावा, 150 से अधिक विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए गए। शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले नगर के गणमान्य नागरिकों को भी सम्मानित किया गया।  

मनोरंजक प्रतियोगिताएँ एवं आकर्षक प्रस्तुतियाँ।

राजेश जैन, रेखा गुप्ता, आरती शर्मा एवं रोमांस नायक को 'बेस्ट जोन अवार्ड' से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बैनर प्रस्तुतीकरण, फोटो एल्बम, स्क्रैपबुक, पी कलेक्शन, लकी ड्रॉ, पंक्चुअलिटी, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट कपल और बेस्ट स्माइल अवार्ड विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।  

    समारोह का समापन एवं आभार प्रदर्शन।

इस सफल आयोजन में 400 लायन सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व गवर्नर लायन अतुलरतन शी शाह, सहसंयोजक सी एल गोयल एवं मुदित बंसल थे। कार्यक्रम के सूत्रधार लायन डॉक्टर स्वप्निल जैन एवं लायन शालिनी भार्गव रहे। मुख्य अतिथि का जीवन परिचय शीतल सिलाकारी ने प्रस्तुत किया।  

सभी उपस्थित लायन सदस्यों ने रीजन चेयरपर्सन लायन संध्या सिलाकारी को इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए बधाई दी एवं आभार मुदित बंसल ने व्यक्त किया। यह सम्मेलन सभी उपस्थित सदस्यों के लिए प्रेरणादायक रहा एवं लायंस क्लब के भविष्य के सेवा कार्यों के लिए नई ऊर्जा प्रदान करने वाला साबित हुआ।


ग्रामीण खबर mp से विशेष संवाददाता हाकम सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post