रामनवमी को लेकर सर्व समाज एवं रघुवंशी समाज की बैठक संपन्।
कल रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, समस्त हिंदू समाज होगा सम्मिलित
विदिशा:
कल रविवार रघुवंशी युवा शक्ति संगठन ने रामनवमी को लेकर रघुवंशी धर्मशाला में सर्व समाज एवं हिंदुत्व संगठनों के साथ भव्य रामजन्मोतसव पर भव्य शोभायात्रा को लेकर बैठक आयोजित की गई।
शुक्रवार को शाम रघुवंशी धर्मशाला में सर्व सनातन समाज की बैठक संपन्न हुई, बैठक का शुभारम्भ प्रभु श्रीराम के पूजा अर्चन से शुरू हुआ। बैठक में समस्त सनातन समाज के लोग एवं अन्य संगठनों के सदस्यगण मातृत्व शक्ति एवं रघुवंशी युवा शक्ति संगठन के सदस्यगण मौजूद रहे।
बैठक में सभी लोगों से शोभायात्रा को लेकर सुझाव भी आमंत्रित किए गए।
रामनवमी के अवसर पर रविवार को प्रभु श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर विदिशा नगर में रघुवंशी धर्मशाला से सायं 4 बजे से शोभायात्रा प्रारंभ होगी।
बैठक में मंच से सर्व हिंदुत्व समाज के लोगों ने एवं समस्त संगठनों एवं महिला शक्ति ने सभी से पूरे परिवार के साथ शोभायात्रा में सम्मिलित होने की अपील की है।
शोभायात्रा में सर्व हिंदुत्व समाज के धार्मिक श्रद्धालुगण सम्मिलित हो : कैलाश रघुवंशी
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रति कैलाश रघुवंशी ने बैठक में सम्मिलित समस्त सनातन समाज के लोगों एवं संगठनों से श्रीराम जी की शोभा यात्रा में परिवार सहित सम्मिलित होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कल सभी हिंदुत्व समाज एवं पूरे विश्व के राजा प्रभु का जन्मदिन है एवं हमारा नववर्ष भी शुरू हुआ है, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु का जन्म वर्ष के प्रारंभ में हुआ तो सभी परिवारजनों से अपील है कि प्रभु के नाम से धार्मिक आयोजन से हम हमारे नववर्ष की शुरुआत करे एवं थोड़ा सा समय प्रभु के लिए समर्पित कर शोभायात्रा में सम्मिलित हो।