रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा अनावरण के अवसर पर मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा – समाज को स्वावलंबी बनना होगा, तभी होगा सर्वांगीण विकास।
कछार गांव में आयोजित समारोह में बेटी बाई लोधी के अद्वितीय योगदान की सराहना, जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय विकास से जुड़े मुद्दों पर रखीं अपनी बातें।
कछारगाँव,सिलौड़ी:
कछार गांव में भव्य आयोजन के तहत रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा का अनावरण समारोह संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन में बेटी बाई लोधी, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल, बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय, मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी, सरपंच कैलाश चंद्र जैन, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे, जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा पारस पटेल, शंकर महतो सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण किया।
सभा को संबोधित करते हुए पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि रानी अवंती बाई लोधी की वीरता, त्याग और मातृभूमि के प्रति उनके समर्पण को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे उदाहरण समाज को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देते हैं। मंत्री ने कहा कि समाज को अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति स्वयं करने की दिशा में कार्य करना होगा। उन्होंने स्वावलंबन को ही सामाजिक और आर्थिक विकास की आधारशिला बताया।
मंत्री ने समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि रानी अवंती बाई लोधी केवल एक नाम नहीं, बल्कि नारी शक्ति, स्वाभिमान और बलिदान की प्रतीक हैं। उनके योगदान को चिरकाल तक स्मरण में रखने हेतु यह प्रतिमा एक प्रेरक स्थल बनेगी।
बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने बेटी बाई लोधी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पति स्वर्गीय राम गोपाल लोधी के अधूरे स्वप्न को पूरा करने के लिए अपनी भूमि बेचकर 11 लाख रुपये का दान दिया और प्रतिमा अनावरण समारोह की सम्पूर्ण व्यवस्था स्वयं की। यह एक समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है, जिसे हर जनप्रतिनिधि को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी आह्वान किया कि वे अपने व्यक्तिगत प्रयासों से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करें।
मंच पर बेटी बाई लोधी को मंत्री प्रह्लाद पटेल, विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह और मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी द्वारा सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया। इस सम्मान को लेकर स्थानीय जनमानस में विशेष उत्साह देखने को मिला।
जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे ने मंत्री को अवगत कराया कि जनपद पंचायत भवन अब तक निर्मित नहीं हो सका है, जिससे कार्य संचालन में कठिनाई होती है। इस पर मंत्री ने शीघ्र भवन निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया।
मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी ने मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन एवं अवैध शराब विक्रय पर रोक लगाने, घरेलू विद्युत आपूर्ति 24 घंटे उपलब्ध कराने तथा सिलौंडी सहकारी समिति से बसेहरा मार्ग निर्माण की मांग रखी।
जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने पत्र सौंपकर क्षेत्रीय युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए नए उद्योगों की स्थापना, आईटीआई की स्थापना तथा आधार पंजीयन केंद्र खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की युवा शक्ति को उचित दिशा मिले, इसके लिए ठोस प्रयास आवश्यक हैं।
वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल पांडे ने नेगाई क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए एक बड़े स्टेडियम की मांग करते हुए कहा कि खेल प्रतिभाओं को मंच देने के लिए यह आवश्यक है।
दशरमन ग्राम पंचायत की सरपंच सीमा भरत शुक्ला ने अपने क्षेत्र में कन्या छात्रावास की स्वीकृति हेतु मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर उमरिया पान मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया, ढीमरखेड़ा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय, सरपंच अनिल सिंह बागरी, सिलौड़ी सरपंच पंचो संतोष कुमार, उपसरपंच राहुल राय, शैलेश जैन, अनिल पांडे, अमरेश राय, सोनू दुबे, अन्नू पाल लालपुर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया। सभी ने एक स्वर में रानी अवंती बाई लोधी के योगदान को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और समाज के स्वावलंबी निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।