एसपी ने लिया पंचकल्याणक शांति महायज्ञ की तैयारियों का जायजा।

 एसपी ने लिया पंचकल्याणक शांति महायज्ञ की तैयारियों का जायजा।

कानून-व्यवस्था, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्थाओं पर हुई समीक्षा बैठक, एसडीओपी प्रभात शुक्ला को सौंपा गया जिम्मा।

बहोरीबंद:

चमत्कारोंदय जैन तीर्थ क्षेत्र बहोरीबंद में 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित होने वाले पंचकल्याणक एवं विश्व शांति महायज्ञ को लेकर तैयारियों का दौर अंतिम चरण में है। इसी क्रम में मंगलवार को कटनी जिले के पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन एवं एडीशनल एसपी संतोष डेहरिया यज्ञ स्थल पर पहुंचे और संपूर्ण व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।  

इस अवसर पर रिटायर्ड एसडीएम विनय जैन द्वारा अधिकारियों को आयोजन की रूपरेखा से अवगत कराया गया। यज्ञ स्थल पर आयोजित समीक्षा बैठक में कानून व्यवस्था, यातायात संचालन, पार्किंग व्यवस्था, आपातकालीन सेवाएं, महिला सुरक्षा, अग्निशमन की उपलब्धता और संभावित भीड़ नियंत्रण की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।  

बैठक में एसपी अभिजीत रंजन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो। विशेषकर आयोजन के दौरान यातायात का सुचारू संचालन एवं सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने एसडीओपी प्रभात शुक्ला को आयोजन की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था का प्रभारी नियुक्त किया है। साथ ही थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा को निर्देशित किया गया कि वे पूरी टीम के साथ लगातार निगरानी करें और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहें।  

एसपी रंजन ने आयोजन समिति के सदस्यों के साथ भी संवाद कर उनकी आवश्यकताओं को जाना और प्रशासनिक सहयोग का भरोसा दिलाया। आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि पूरे कार्यक्रम स्थल को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जहां सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए वॉलंटियर्स तैनात किए जाएंगे।  

इस दौरान डॉक्टर केएल जैन, अनुराग जैन, प्रशांत जैन, विनय जैन, थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, यातायात पुलिस के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि तथा नगर परिषद के अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन और आयोजन समिति द्वारा मिलकर पूरे आयोजन को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने के लिए समर्पित प्रयास किए जा रहे हैं।  

चमत्कारोंदय जैन तीर्थ क्षेत्र में पंचकल्याणक जैसे भव्य आयोजन को लेकर न केवल क्षेत्रीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर के श्रद्धालुओं में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान जैन धर्म के तीर्थंकरों के जन्म, ज्ञान और दीक्षा जैसे महत्त्वपूर्ण प्रसंगों की भव्य झांकियों के साथ धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन, यज्ञ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।  

तय कार्यक्रमानुसार प्रतिदिन प्रातःकालीन पूजन, अभिषेक एवं प्रवचन सत्र आयोजित होंगे, वहीं संध्याकालीन समय में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से श्रद्धालु भाव-विभोर होंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा शिविर, जलपान केंद्र, शौचालय, विश्रामगृह, और अस्थायी आवासीय व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई हैं।  

प्रशासन एवं आयोजन समिति की सक्रियता से यह सुनिश्चित हो रहा है कि पंचकल्याणक महायज्ञ का आयोजन शांतिपूर्ण, भव्य और ऐतिहासिक बने। श्रद्धालुजन इस आयोजन के माध्यम से आध्यात्मिक अनुभूति के साथ-साथ विश्व शांति की प्रार्थना में सहभागी बनेंगे।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी, ग्रामीण खबर mp,
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post