हनुमान जन्मोत्सव पर भक्ति की गूंज से सराबोर हुआ सिलौंडी: जय श्री राम के नारों से गूंज उठा पूरा क्षेत्र।
सिलौंडी में भव्य शोभायात्रा, अखंड रामायण पाठ, हवन-पूजन, मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा, वाहन रैली और भंडारों के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव।
सिलौंडी:
हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर ग्राम सिलौंडी में भक्ति, श्रद्धा और उत्साह का अनुपम संगम देखने को मिला। "जय श्री राम" के नारों से गूंजते इस पर्व को ग्रामवासियों ने विविध धार्मिक कार्यक्रमों के साथ अत्यंत श्रद्धा और भव्यता से मनाया।
हनुमान कुटी, बाजार मोहल्ला में सुभाष राय एवं राहुल राय के परिवार के विशेष सहयोग से 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ संपन्न हुआ। इसके उपरांत हवन-पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
श्री बालाजी मंदिर से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा ने समस्त ग्राम में रामभक्ति की धारा बहा दी। यात्रा में श्रीराम, श्रीलक्ष्मण एवं माता जानकी की आकर्षक झांकी सजाई गई, जिसने ग्रामवासियों का मन मोह लिया। सुंदरकांड पाठ के उपरांत श्री बालाजी मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर पुलिस चौकी के समीप दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में नव निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। चक्रवर्ती समाज के विशेष सहयोग से निर्मित इस मंदिर में पूजन-पाठ संत श्री श्री 1008 दामोदर दास जी के पावन सान्निध्य में संपन्न हुआ। पूजा-अर्चना श्री संयोग शास्त्री एवं गोपी महाराज द्वारा कराई गई। इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
इस पावन अवसर पर ग्राम के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुशील राय, सरपंच संतोष कुमार, उपसरपंच राहुल राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत राय, पूर्व सरपंच डॉक्टर मनमोहन राय, रमेश राय, कपिल राय, भरत राय, शंकर लाल, समिति अध्यक्ष बालमुकुंद चोबे, अक्षय राय, दुर्गा श्रीवास, नीरज राय, अरविंद सोनी, अमरीश राय, मनीष दहिया सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। इस आयोजन में ओमकार सोनी एवं जितेंद्र सोनी का विशेष सहयोग रहा।
शाम 4:00 बजे से एक भव्य वाहन रैली का आयोजन भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी, अमरेश राय एवं सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। यह रैली नेगई, सगमा, लालपुर एवं अतरसुमा होते हुए पंचमुखी दरबार में समाप्त हुई। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाहनों के साथ सम्मिलित हुए।
सिलौंडी बस स्टैंड पर सनत राय एवं आशु राय के परिवार के विशेष सहयोग से भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
रात्रि में बड़े हनुमान एवं छोटे हनुमान मंदिरों में महाआरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामवासियों ने भक्ति भाव से भाग लिया। इस प्रकार संपूर्ण दिन सिलौंडी भक्ति और रामनाम से ओतप्रोत रहा।