ईद के मौके पर हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई ने एकजुट होकर पेश की सामाजिक सद्भाव की मिसाल।
कटनी में कांग्रेस नेताओं ने एकता और भाईचारे का दिया संदेश, सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर मनाई ईद।
कटनी:
ईद-उल-फितर के पावन अवसर पर कटनी जिले में सौहार्द और सामाजिक सद्भाव की एक नई मिसाल कायम हुई। कांग्रेस नेता दानिश अहमद और नावेद फिरोज अहमद के मिशिन चौक कार्यालय में विभिन्न धर्मों के गणमान्य व्यक्तियों ने एकजुट होकर ईद की खुशियों को साझा किया। इस आयोजन में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदाय के लोग एक मंच पर आए और समाज में एकता, भाईचारे और प्रेम का संदेश दिया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान की उपस्थिति में कार्यवाहक अध्यक्ष और सिंधी समाज के वरिष्ठ नेता राजा जगवानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सरदार तेजपाल भाटिया, असलम अहमद, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम जफर, सद्भावना प्रकोष्ठ अध्यक्ष जॉर्ज डेविड, जिला कांग्रेस सचिव रॉबिन पीटर, विकल्प पुरुषवाणी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी और आपसी सौहार्द्र बनाए रखने का संकल्प लिया।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा कि यह आयोजन केवल एक पर्व को मनाने के लिए नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, सद्भाव और आपसी सम्मान को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि कटनी जिले में जिस तरह सभी धर्मों के लोग मिलकर त्योहारों को एकजुटता के साथ मनाते हैं, वह पूरे देश के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है।
उन्होंने आगे कहा कि त्योहार केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं होते, बल्कि वे हमें सिखाते हैं कि हम एक-दूसरे के साथ प्यार, सम्मान और सहनशीलता से रहें। भारत जैसे विविधता भरे देश में सामाजिक एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है और ऐसे आयोजनों से यह संबंध और मजबूत होते हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सरदार तेजपाल भाटिया ने कहा कि आज समाज को सबसे ज्यादा जरूरत भाईचारे और सद्भावना की है। उन्होंने कहा कि जब विभिन्न समुदायों के लोग एक साथ आकर त्योहार मनाते हैं, तो यह संदेश जाता है कि हम सब एक परिवार हैं और हमारी विविधता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नेता राजा जगवानी ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि कटनी हमेशा से धार्मिक सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह सभी धर्मों के लोग एक मंच पर आकर प्रेम और एकता का संदेश दे रहे हैं, वह पूरे देश के लिए अनुकरणीय उदाहरण है।
सद्भावना प्रकोष्ठ अध्यक्ष जॉर्ज डेविड ने कहा कि समाज में शांति और एकता बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ियों को प्रेम, सहयोग और सहिष्णुता का संदेश दे सकते हैं।
इस आयोजन के दौरान सभी धर्मों के लोगों ने एक साथ मिलकर मिठाइयां बांटी और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार का आनंद लिया। यह आयोजन इस बात का प्रतीक बना कि जब हम सब मिलकर अपने त्योहारों को मनाते हैं, तो समाज में प्रेम और भाईचारे की भावना और अधिक प्रबल होती है।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे समाज में शांति, एकता और आपसी सम्मान को बनाए रखने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे और सभी धर्मों के त्योहारों को मिलकर मनाएंगे। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।