रीठी में निकली जल बचाओ जागरूकता रैली, छात्रों ने निभाई जलदूत की भूमिका।
CMCLDP अध्ययन केंद्र के BSW व MSW विद्यार्थियों ने 'जल ही जीवन है' के नारों के साथ बाजार में रैली निकालकर जल संरक्षण का दिया संदेश।
रीठी,कटनी:
मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास एवं सतत विकास कार्यक्रम (CMCLDP) के अंतर्गत रीठी अध्ययन केंद्र के BSW और MSW पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनजागरूकता रैली का आयोजन किया। यह रैली रीठी के मुख्य बाजार से होकर गुज़री और 'जल ही जीवन है' जैसे नारों से समूचा इलाका गूंज उठा।
यह आयोजन मध्यप्रदेश शासन और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार किया गया, जिसका उद्देश्य आमजन को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। अध्ययन केंद्र के छात्र-छात्राओं ने रैली के माध्यम से नागरिकों को जल स्त्रोतों के संरक्षण, उनके स्वच्छ उपयोग और पुनर्भरण की आवश्यकता के प्रति सजग किया।
रीठी विकासखंड के अंतर्गत चिन्हित प्रयोगशाला ग्रामों में छात्र-छात्राएं लगातार दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक, सामुदायिक बैठकें और शपथ कार्यक्रमों के ज़रिये जल संरक्षण के प्रति जनचेतना फैला रहे हैं। इसी क्रम में आज की कक्षा के दौरान सभी विद्यार्थियों ने ‘My Bharat App’ पर जलदूत के रूप में पंजीयन कर प्रमाणपत्र भी डाउनलोड किया और निर्धारित असाइनमेंट अपलोड किए।
कार्यक्रम के अंत में वैकल्पिक और व्यावसायिक पाठ्यक्रम की पुस्तकों का वितरण किया गया। साथ ही, आगामी प्रोजेक्ट वायवा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को टॉपिक चयन और रिपोर्ट निर्माण से संबंधित दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर परामर्शदाता अरुण तिवारी, गोवर्धन रजक, शरद यादव, रूपा बर्मन और भावना सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में नवांकुर संस्था, युवा सबेरा समिति तथा ग्राम प्रस्फुटन समिति कुदरी के सदस्यों ने सामुदायिक सहभागिता प्रदान कर आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।