पूर्व कैबिनेट मंत्री कर्मयोगी पं सत्येन्द्र पाठक जी के पुण्य स्मरण दिवस पर विशाल भंडारा आयोजित।

 पूर्व कैबिनेट मंत्री कर्मयोगी पं सत्येन्द्र पाठक जी के पुण्य स्मरण दिवस पर विशाल भंडारा आयोजित।

गरीब -पीड़ित -शोषित समाज के उद्धार ,असंख्य कन्याओं के विवाह करने के लिए सहयोग करने के लिए जीवन पर्यंत याद किए जायेगे पं सत्येन्द्र पाठक।

कटनी:

गरीब पीड़ित शोषित समाज के उद्धार के लिए कार्य करने वाले जरूरत मंदो के मसीहा,असंख्य कन्याओं के विवाह करने के लिए सहयोग करने के लिए याद किए जाने वाले मप्र शासन के पूर्व मंत्री कर्मयोगी पं.सत्येन्द्र पाठक जी के पुण्य स्मरण दिवस कटाए घाट मोड़ कटनी में प्रतिवर्ष की तरह विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भोजन प्रसाद प्राप्त किया । पिछले 9 सालों से लगातार आयोजित होने वाले भंडारे में सभी को आदर सत्कार के साथ भोजन कराया जाता है भोजन कराने की परंपरा में जरूरतमंद गरीबों को दोनों करोना काल के दौरान भी थाली में पैक कराकर गरीबों के घरों में पहुंचाकर भोजन पहुंचाया गया था। पूर्व मंत्री विजयराघवगढ विधायक संजय पाठक के पिताश्री पं सत्येन्द्र पाठक जी ने मानव सेवा ,छात्र प्रतिभाओ को निखारने के साथ प्रकृति के प्रति भी अटूट संबंध बनाये।कर्मयोगी पं सत्येन्द्र पाठक जितने गरीबों के सहयोगी थे उतने ही प्रकृति के प्रति प्यार करने वाले इंसान भी थे उन्होंने अपने जीवन में लाखों पेड़ों को लगवाया , जिसकी झलक विजयराघवगढ़ विधानसभा के बिरुहली, मंचमचा साथ साथ बड़वारा विधानसभा के शाहडार में देखा जा सकता है भंडारे के दौरान नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने बताया कि पूज्य बाबू जी के पुण्य स्मरण दिवस पर सभी ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए याद किया एवं भंडारे का आयोजन किया गया है। भंडारे में निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, भगवानदास माहेश्वरी,ब्राह्मण समाज के नगर अध्यक्ष राजू शर्मा,राकेश गौतम, आशीष पाठक, दीपक जैन, निक्कू सलूजा,गुड्डा जैन,अनुज तिवारी, रामजी पांडे, प्रणय झवेरी,नीरज नगरिया,नितिन तपा,सचिन तिवारी, वरुण गौतम,अमन पाठक ,आदित्य तिवारी,रिजुल भसीन, योगेश बतरा, आनंद त्रिपाठी ,लालू जैन आदि ने सेवा दी।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी, ग्रामीण खबर mp,
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post