हाई टेंशन तार गिरने से खेत में लगी आग, पुलिस और ग्रामीणों ने बचाई बड़ी घटना।
उमरिया पान थाना प्रभारी ने स्टाफ संग आग बुझाने में की मदद, बिजली विभाग ने तत्काल बंद की सप्लाई।
उमरिया पान,कटनी:
उमरिया पान थाना अंतर्गत कुम्ही रोड स्थित एमपीईवी ऑफिस के सामने अशोक तिवारी के खेत में हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और खेत में खड़ी फसल जलने लगी। ग्रामीणों ने जब खेत से उठती लपटें और धुआं देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिनेश तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। आग लगातार फैल रही थी, जिससे आसपास के खेतों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका बढ़ गई थी। थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए बिजली विभाग को तुरंत सूचना दी, जिसके बाद विभाग ने हाई टेंशन लाइन की सप्लाई बंद कर दी।
इसके बाद थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने अपने स्टाफ और आसपास के ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। खेत में सूखी घास और फसल होने के कारण आग तेजी से फैल रही थी, लेकिन पुलिस और ग्रामीणों की त्वरित कार्रवाई से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया। पानी और मिट्टी डालकर आग को धीरे-धीरे बुझाया गया, जिससे संभावित बड़े हादसे को टाला जा सका।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय पर पुलिस और बिजली विभाग ने कार्रवाई न की होती, तो आग आसपास के अन्य खेतों और घरों तक फैल सकती थी, जिससे भारी नुकसान होने की संभावना थी। इस घटना के बाद प्रशासन और बिजली विभाग को हाई टेंशन तारों की नियमित जांच करने और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि उमरिया पान क्षेत्र में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार पुलिस और ग्रामीणों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में लगे पुराने और जर्जर हो चुके बिजली के तारों को बदला जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।