निःस्वार्थ सेवा ही सच्चा धर्म : पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित नेत्र शिविर का आयोजन।

 निःस्वार्थ सेवा ही सच्चा धर्म : पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित नेत्र शिविर का आयोजन।

ग्राम अटारीखेजड़ा में सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के तत्वावधान में लगा निःशुल्क नेत्र शिविर, 138 मरीजों की जांच, 17 मोतियाबिंद मरीज चिन्हित, नि:शुल्क दवाइयाँ व चश्मे वितरित।

विदिशा:

ग्यारसपुर जनपद के ग्राम पंचायत अटारीखेजड़ा में सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर लटेरी द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन ट्रस्ट के प्रबंधक रवि उपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी उपस्थित रहे। शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉ. उमेश यादव एवं उनकी टीम द्वारा मरीजों की आंखों की जांच की गई।

इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से ठाकुर सिंह लोधी, अरविंद अवस्थी, सुनील बाबू पिंगले, सरपंच रामदयाल अहिरवार आदि शामिल रहे। कैलाश रघुवंशी ने ट्रस्ट की पहल की सराहना करते हुए कहा कि “पीड़ित मानवता की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है।” उन्होंने ऐसे आयोजनों को समाज के लिए अत्यंत आवश्यक बताते हुए, आगे भी इस प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर जारी रखने की बात कही।

शिविर में कुल 138 मरीजों के नेत्र परीक्षण किए गए। मरीजों को नेत्र रोगों से बचाव के उपायों के साथ-साथ ऑपरेशन के बाद बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी भी दी गई। शिविर में कैंप इंचार्ज रामजी कोठारी एवं नेत्र सहायक सुनील जैन द्वारा मरीजों को निशुल्क दवा वितरण एवं चश्मा नंबर निकाले गए। साथ ही डॉ. शोभाराम सेन एवं नीलम सिंह जादौन ने बीपी, शुगर और रक्त की जांच कर अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

आशा कार्यकर्ताओं ने भी शिविर को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस शिविर के माध्यम से 17 मरीजों में मोतियाबिंद की पहचान की गई। 87 मरीजों को निशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं, 19 लोगों को चश्मे दिए गए और 15 मरीजों के चश्मों के नंबर निकाले गए। 

सेवा संस्थान के सुनील बाबू पिंगले, अरविंद अवस्थी एवं नारायण सदाशिव पिंगले ने संयुक्त रूप से शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों में जागरूकता और चिकित्सा सेवा के अभाव को देखते हुए ट्रस्ट द्वारा इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुँच सके।  


ग्रामीण खबर
एमपी विदिशा जिला ब्यूरो चीफ: यशवंत सिंह रघुवंशी

Post a Comment

Previous Post Next Post