गुणवत्तापूर्ण सतत मूल्यांकन परीक्षा के साथ जैविक खेती प्रशिक्षण संपन्न।

 गुणवत्तापूर्ण सतत मूल्यांकन परीक्षा के साथ जैविक खेती प्रशिक्षण संपन्न।

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में स्नातक विद्यार्थियों के लिए जैविक खेती पर विशेष प्रशिक्षण और परीक्षा का आयोजन।

कटनी:

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में स्नातक विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश शासन शिक्षा विभाग के अंतर्गत व्यावसायिक शिक्षा के तहत आत्मनिर्भर, स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया।  

इस प्रशिक्षण का आयोजन प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बाजपेई के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. व्ही. के. द्विवेदी के सहयोग से किया गया। प्रशिक्षण के उपरांत बीए और बीएससी के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की सतत मूल्यांकन पद्धति के अंतर्गत जैविक खेती से संबंधित पाठ्यक्रम के अनुसार लिखित परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में प्रथम वर्ष के 50-50 विद्यार्थियों के 5 बैच, द्वितीय वर्ष के 4 बैच और तृतीय वर्ष के 4 बैच बनाए गए।  

परीक्षा का निरीक्षण समय-समय पर प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बाजपेई द्वारा किया गया। उन्होंने परीक्षा की गुणवत्ता और मूल्यांकन प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया, जिससे विद्यार्थियों को आगामी वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी में सहायता मिल सके। इस प्रशिक्षण और परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को जैविक खेती के व्यावहारिक ज्ञान से लैस करना और उन्हें स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करना था।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी, ग्रामीण खबर mp,
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post