मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन ने यशोदा बाई माध्यमिक विद्यालय में शिक्षण सामग्री भेंट कर मनाया हिंदू नव वर्ष।

 मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन ने यशोदा बाई माध्यमिक विद्यालय में शिक्षण सामग्री भेंट कर मनाया हिंदू नव वर्ष।

चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को किया गया सम्मानित।

कटनी:

मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन द्वारा हिंदू नव वर्ष एवं नवरात्रि पर्व के अवसर पर यशोदा बाई शासकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था की चेयरपर्सन अधिवक्ता एवं समाजसेवी मंजूषा गौतम ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और मां दुर्गा की स्तुति के साथ किया।

विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री एवं चित्रकला सामग्री भेंट की गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक भव्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के प्रधान अध्यापक मंगल दीन पटेल के मार्गदर्शन में किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रतिज्ञा चौधरी, द्वितीय स्थान पर समर चौधरी और तृतीय स्थान पर शशि चौधरी रहे, जबकि सांत्वना पुरस्कार राधे को प्रदान किया गया। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।  

कार्यक्रम में उपस्थित संस्था की चेयरपर्सन मंजूषा गौतम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा दान सबसे महान दान है और इस पवित्र कार्य में सभी को योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन निरंतर प्रयासरत रहेगा। उन्होंने समाज के सभी सक्षम व्यक्तियों से अपील की कि वे जरूरतमंद एवं असहाय बच्चों की शिक्षा में सहयोग प्रदान करें, क्योंकि बच्चे ही राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य और निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।  

विद्यालय के प्रधान अध्यापक मंगल दीन पटेल ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को पढ़ाई के प्रति अधिक जागरूकता और रुचि प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का सही मायनों में प्रचार-प्रसार तभी संभव होगा जब समाज के हर वर्ग के लोग इसमें सहयोग करेंगे। उन्होंने मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि संस्था का यह कदम समाज के लिए प्रेरणादायक है।  

इस आयोजन में संस्था के पदाधिकारी समा्ट गौतम, जया पाठक, काजल पंजवानी, गौरी शर्मा, सृष्टि गर्ग, दीपा शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त विद्यालय की शिक्षिकाएं राजेश्वरी सिंह, मंजू सोनी, किरण अग्रवाल और रीना जायसवाल ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।  

कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन की ओर से आश्वासन दिया गया कि संस्था भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की शिक्षा एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। संस्था का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर बच्चा शिक्षा का अधिकार प्राप्त कर सके और एक उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी, ग्रामीण खबर mp,
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post