स्वावलंबन की ओर कदम: जैविक खेती का प्रशिक्षण और परीक्षा संपन्न।
स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद में विद्यार्थियों की व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा।
कटनी:
स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जैविक खेती का विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित किया गया।
जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा विद्यार्थियों को जैविक खेती की आधुनिक पद्धतियों, जैव उर्वरकों के प्रयोग, कीट नियंत्रण के प्राकृतिक उपायों एवं पर्यावरण अनुकूल कृषि तकनीकों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्रचार्या डॉ. सरिता पांडे के मार्गदर्शन में तथा प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. प्रीति नेगी के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
इस प्रशिक्षण में बी.ए. तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें उनकी लिखित तथा मौखिक क्षमताओं का मूल्यांकन किया गया। परीक्षा के सफल आयोजन से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की वृद्धि हुई एवं वे स्वरोजगार की दिशा में एक कदम और आगे बढ़े।
महाविद्यालय प्रशासन द्वारा इस प्रकार के व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों को भविष्य में भी जारी रखने की योजना है, जिससे ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों के युवा सशक्त होकर स्थानीय संसाधनों के माध्यम से रोजगार के अवसर सृजित कर सकें।