जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे ने तिलक लगाकर, बच्चों को स्कूल में कराया प्रवेश।

 जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे ने तिलक लगाकर, बच्चों को स्कूल में कराया प्रवेश।  

विद्यालय में प्रवेशोत्सव का आयोजन, बच्चों को पाठ्य सामग्री एवं पुरस्कार वितरित।

उमरिया पान,ढीमरखेड़ा:

स्कूल चले हम अभियान के प्रथम दिवस, आज एक अप्रैल को, जनपद सदस्य एवं जनपद ढीमरखेड़ा की अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे तथा ग्राम के वरिष्ठ समाजसेवी देवी सिंह राजपूत की गरिमामयी उपस्थिति में शासकीय प्राथमिक शाला मंगेली में कक्षा पहली के बच्चों का तिलक लगाकर एवं लड्डू खिलाकर विद्यालय में प्रवेश दिलाया गया।  

विद्यालय में प्रवेशोत्सव के इस विशेष अवसर पर बच्चों को अध्ययन सामग्री एवं उपहार वितरित किए गए। नवप्रवेशी छात्रों को पाठ्य पुस्तकें, पेन, पेंसिल एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री दी गई। इसके अतिरिक्त, विद्यालय में सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जा सके।  

इस आयोजन के दौरान जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलना चाहिए, ताकि वे अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें। उन्होंने माता-पिता से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें और उनकी पढ़ाई में सहयोग करें।  

समाजसेवी श्री देवी सिंह राजपूत ने भी शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि समाज एवं प्रशासन के संयुक्त प्रयास से ही विद्यालयों में बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकती हैं, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।  

विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा अभियान से समाज के हर वर्ग के बच्चों को शिक्षा का लाभ मिलेगा। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने हेतु शिक्षकों ने भी अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और अभिभावकों से सहयोग की अपेक्षा की।  

इस दौरान विद्यालय के विकास में योगदान देते हुए, जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे ने विद्यालय को माँ सरस्वती जी की प्रतिमा, पेन एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री प्रदान की। वहीं, समाजसेवी देवी सिंह ने विद्यालय के छात्रों के प्रोत्साहन हेतु 1000 रुपये की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप भेंट की। इस आर्थिक सहायता का उपयोग विद्यालय में आवश्यक शैक्षणिक संसाधनों की पूर्ति हेतु किया जाएगा।  

शाला परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में अभिभावकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है, बल्कि अभिभावकों को भी यह प्रेरणा मिलती है कि वे अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें।

विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों एवं समाज के सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विद्यालय के विकास एवं बच्चों की शिक्षा में सुधार हेतु निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।  

कार्यक्रम के अंत में शाला प्रभारी द्वारा उपस्थित अतिथियों का पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा सम्मानस्वरूप उन्हें पुस्तकें भेंट की गईं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई और शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु अपने सुझाव प्रस्तुत किए।  

विद्यालय प्रबंधन समिति ने इस सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार के प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी, ग्रामीण खबर mp,
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post