विधायक सूर्य प्रकाश मीणा ने वर्धा में 6 करोड़ की वाटरशेड परियोजना का किया लोकार्पण।
नटेरन जनपद की 7 पंचायतों में वाटरशेड के अंतर्गत बने स्टॉप डेम और तालाब, ग्रामीणों ने किया श्रमदान
विदिशा:
ग्राम पंचायत वर्धा में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत वाटरशेड परियोजना के तहत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम वर्धा के सरपंच प्रहलाद कुशवाह द्वारा सभी अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सूर्य प्रकाश मीणा ने लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत निर्मित वाटरशेड परियोजना कार्यों का भूमि पूजन कर लोकार्पण किया।
इस अवसर पर विधायक मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि जल ही जीवन है और जल संरक्षण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। बारिश के पानी को संग्रहित करने के उद्देश्य से वाटरशेड योजना के तहत स्टॉप डेम और तालाबों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नटेरन जनपद की 7 पंचायतों में इन कार्यों को पूर्ण किया गया है, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए जल उपलब्ध होगा।
जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी ने विधायक मीणा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे सप्ताह में तीन दिन जनसुनवाई करते हैं और जनता की समस्याओं का समाधान तत्परता से करते हैं। कार्यक्रम में मनरेगा के माध्यम से खेतों में तालाब निर्माण को लेकर भी किसानों को जागरूक किया गया।
इस मौके पर ग्राम में एक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया, साथ ही विधायक एवं ग्रामीणों द्वारा नदी तट पर श्रमदान भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता भगवान सिंह धाकड़ ने किया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत नटेरन के सीईओ जितेन्द्र सिंह धाकरे, मंडल अध्यक्ष प्रहलाद कुशवाह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि लाखन सिंह कुशवाहा, भगवान सिंह रघुवंशी, शैलेन्द्र ठाकुर, अभिनंदन धाकड़, निर्मल धाकड़, सुरेश वर्मा, परियोजना अधिकारी राघवेंद्र अष्टपुत्रे, जनपद सदस्य चक्रेश शर्मा, मनीष धाकड़, कमल सिंह, राजेश मीणा, शिव यादव, बाबूलाल धाकड़, बबलू साहू, शिवराज सहित वाटरशेड योजना से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण, बूथ अध्यक्ष, ग्राम वर्धा की जनता एवं आसपास के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।