जनसुनवाई में 131 आवेदनों पर सुनवाई, कलेक्टर ने 65 मामलों का मौके पर किया निराकरण।

 जनसुनवाई में 131 आवेदनों पर सुनवाई, कलेक्टर ने 65 मामलों का मौके पर किया निराकरण।

जनसुनवाई के साथ आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी सुनीं जन समस्याएं।

विदिशा:

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के द्वारा प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार, 8 अप्रैल को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 131 आवेदकों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया।

कलेक्टर सिंह ने इन आवेदनों में से 65 का निराकरण मौके पर ही किया, जबकि शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा के भीतर कार्यवाही कर पोर्टल पर जानकारी दर्ज करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं।  

कलेक्ट्रेट के भूतल पर स्थित जनसुनवाई कक्ष के पास स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक उपचार शिविर एवं आयुष्मान कार्ड निर्माण केन्द्र भी स्थापित किया गया था। इस दौरान कुल 40 आयुष्मान कार्ड संबंधित कार्यों का निष्पादन किया गया, जिसमें नाम एवं पते में संशोधन तथा नवीन कार्ड जारी करने जैसे कार्य शामिल थे।  

साथ ही, चिकित्सा शिविर में डॉक्टरों द्वारा कुल 29 नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।  

जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, संयुक्त कलेक्टर निकिता तिवारी एवं शशि मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर संतोष बिटौलिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों एवं खंड स्तरीय अधिकारियों से संवाद कर जनसमस्याओं की समीक्षा की गई।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला सह ब्यूरो मायावती अहिरवार की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post