भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर सिलौंडी में मनाया गया उत्सव।
बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने के बाद नगरवासियों ने बैंड-बाजे के साथ मनाई जीत की खुशी।
सिलौंडी:
भारत की क्रिकेट टीम द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद सिलौंडी के भारत नगर में जश्न का माहौल बन गया। टीम इंडिया की शानदार जीत पर नगरवासियों ने बैंड-बाजे के साथ जीत का जश्न मनाया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।
जानकारी के अनुसार, भारत नगर के पंच अंजू संतोष वंशकार द्वारा अपनी ओर से बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने की व्यवस्था कराई गई थी, जहां नगर के सैकड़ों लोग एकत्रित होकर मैच का आनंद ले रहे थे। जैसे ही भारत टीम ने फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की, वैसे ही पूरा माहौल खुशी से गूंज उठा। लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ नाच-गाना किया और जमकर आतिशबाजी की।
मैच के दौरान उपस्थित लोगों में भारत की टीम को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जब भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, तो नगर के लोग खुशी से झूम उठे। इस दौरान पंच अंजू संतोष वंशकार ने सभी उपस्थित लोगों को मिठाई वितरित कर खुशी का इजहार किया और कहा कि यह जीत हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।
नगरवासियों ने भारत की जीत के बाद बैंड-बाजे के साथ जुलूस निकालते हुए पूरे नगर में विजय जुलूस निकाला। लोग तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय और टीम इंडिया जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। पूरे नगर में देशभक्ति का माहौल नजर आ रहा था।
इस दौरान बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। बच्चे हाथों में तिरंगा लहराते हुए पूरे नगर में घूमे और भारत की जीत का जश्न मनाया। वहीं, युवाओं ने बाइक रैली निकालते हुए अपनी खुशी व्यक्त की।
नगर के बुजुर्गों ने भी भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर खुशी जाहिर की और कहा कि भारतीय टीम ने एक बार फिर पूरे देश को गर्व महसूस कराया है। पूरे नगर में रातभर जीत का जश्न मनाया गया और लोग एक-दूसरे को बधाई देते नजर आए।
इस अवसर पर अंजू संतोष वंशकार,दीपक वंशकार,राजेश वंशकार,रामलाल वंशकार,किशोर वंशकार, बबलू वंशकार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर भारत की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया और एक-दूसरे को बधाई दी।
नगरवासियों ने कहा कि यह जीत हर भारतीय के लिए गर्व का पल है और टीम इंडिया ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं। पूरे नगर में उत्सव का माहौल बना रहा और लोग खुशी से झूमते रहे।