हेलमेट लगाकर बाइक चलाने वालों को कलेक्टर,एसपी ने गुलाब देकर और फूल माला पहनाकर किया सम्मानित।

 हेलमेट लगाकर बाइक चलाने वालों को कलेक्टर,एसपी ने गुलाब देकर और फूल माला पहनाकर किया सम्मानित।

सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं में कमी लाने हेलमेट लगाओ अभियान।

दो पहिया वाहन चालक स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट अवश्य लगाएं।


विदिशा:

कलेक्टर  रौशन कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक  रोहित काशवानी ने आज सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के लिए हेलमेट लगाओ अभियान अंतर्गत जन जागरूकता के संदेशों का प्रसारण किया है। उन्होंने आज सोमवार को एनसीसी और पुलिस के साथ विदिशा नगर की सब्जी मंडी क्षेत्र से गुजरने वाले दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की समझाईश दी। इस दौरान उन्होंने हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वाले दो पहिया वाहन चालकों को रोककर गुलाब दिया और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। हेलमेट पहनकर यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों से कलेक्टर व एसपी द्वारा संवाद कर प्रशंसा भी की गई है। साथ ही साथ उन्होंने जिन वाहन चालकों के द्वारा स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाकर वाहन नहीं चलाए जा रहे थे उन्हें भी गुलाब दिया और समझाईश दी है कि वह अब आगे से हेलमेट लगाकर ही दो पहिया वाहन चलाएं।जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा हेलमेट लगाओ अभियान के अंतर्गत आज सब्जी मंडी क्षेत्र में जिन दो पहिया वाहन चालकों के द्वारा हेलमेट लगाकर वाहन चलाया गया उनमें विट्ठल नगर विदिशा निवासी  विक्रम ठाकुर, भोपाल निवासी  नाथूराम प्रजापति, विदिशा निवासी रवि शंकर धाकड़, दुर्गा नगर विदिशा निवासी  सचिन चंदेल और रायसेन से वाहन चलाकर विदिशा पहुंचे  सत्यानंद गिरी शामिल हैं। इन सभी को कलेक्टर और एसपी के द्वारा गुलाब देकर और फूलमाला पहनाकर सम्मानित कर हेलमेट लगाने के साथ-साथ यातायात के नियमों का पालन करने के लिए उनकी प्रशंसा भी की है। 

स्वयं की सुरक्षा व सड़क दुर्घटनाओं से बचने सभी हेलमेट अवश्य लगाए

कलेक्टर  रौशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक  रोहित काशवानी ने कहा है कि सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के उद्देश्य से एवं दो पहिया वाहन चालक अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा है कि चाहे भले ही हमें थोड़ी ही दूर क्यों न जाना हो हेलमेट को अपनी रोजमर्रा की आदत में डालें। कई दुर्घटनाओं में देखने में आता है कि हेलमेट लगाकर वाहन नहीं चलाने के दौरान हेड इंजरी में चालकों की मृत्यु हो जाती है जिससे बचने के लिए हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए, जो वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए जरूरी है।विदिशा नगर के सब्जी मंडी क्षेत्र में हेलमेट लगाओ अभियान के जन जागरूकता के संदेशों के प्रसारण के दौरान विदिशा एसडीएम  क्षितिज शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक  अतुल कुमार सिंह, नगर पालिका सीएमओ  दुर्गेश सिंह सहित एनसीसी कैडेट्स, पुलिसकर्मियों ने साथ मौजूद रहकर रास्ते से गुजरने वाले दो पहिया वाहन चालकों को समझाईश देकर हेलमेट लगाएं और अपने आस-पास के क्षेत्र के नागरिकों को भी ऐसी ही प्रेरणा दें की अपील की गई है।

ग्रामीण खबर एमपी विदिशा जिला ब्यूरो चीफ यशवंतसिंह  रघुवंशी।

Post a Comment

Previous Post Next Post