जैविक खेती में विद्यार्थियों का सतत मूल्यांकन परीक्षा आयोजित।

 जैविक खेती में विद्यार्थियों का सतत मूल्यांकन परीक्षा आयोजित।  

 प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस कटनी में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत परीक्षा संपन्न।

कटनी:

प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस, शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  

इसी क्रम में कला एवं विज्ञान प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा जैविक खेती का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को जैविक खेती के मूलभूत सिद्धांत, आधुनिक तकनीक और व्यावहारिक ज्ञान से अवगत कराया गया, जिससे वे इस क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें।  

सतत मूल्यांकन पद्धति के अंतर्गत प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार बाजपेई के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक डॉक्टर व्ही के द्विवेदी के सहयोग से विद्यार्थियों की विषयगत समझ एवं गुणवत्ता को परखने के लिए परीक्षा आयोजित की गई। वार्षिक परीक्षा की तैयारी को ध्यान में रखते हुए 55 विद्यार्थियों को आठ समूहों में विभाजित किया गया और उनकी लिखित परीक्षा ली गई।  

इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की जैविक खेती के प्रति समझ को मजबूत करना और उनके व्यावसायिक कौशल को निखारना है। महाविद्यालय प्रशासन ने इस पहल को विद्यार्थियों के लिए लाभकारी बताया और भविष्य में ऐसे और भी प्रशिक्षण आयोजित करने की योजना बनाई है।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post