दुष्कर्म के मामले में लम्बे समय से फरार वारंटी को बरही पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 दुष्कर्म के मामले में लम्बे समय से फरार वारंटी को बरही पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पुलिस की सतत कार्रवाई से आरोपी चढ़ा कानून के हत्थे, न्यायालय में पेश कर भेजा गया जेल।
बरही, कटनी:

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में जिलेभर में अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ़ वीरेंद्र धार्वे के मार्गदर्शन में बरही थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।  

पुलिस ने दिनांक 25 मार्च 2025 को दुष्कर्म के एक गंभीर मामले में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी सूर्यकांत पटेल पिता रोहणी प्रसाद पटेल, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम बुजबुजा, थाना बरही, जिला कटनी (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन वह बार-बार अपना ठिकाना बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।  

पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने गांव में छिपा हुआ है। इस पर थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम में प्रधान आरक्षक अजय पाठक, प्रधान आरक्षक व्यास गुप्ता, आरक्षक विवेक श्रीवास्तव, आरक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं आरक्षक सुनील मरकाम को शामिल किया गया। पुलिस ने रणनीति के तहत घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।  

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पुलिस थाना लाया गया, जहां उससे प्रारंभिक पूछताछ की गई। इसके बाद उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।  

बरही पुलिस की इस महत्वपूर्ण कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में खौफ और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाएगा।  

पुलिस विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध व्यक्ति या अपराधी के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस का यह प्रयास समाज में कानून का राज स्थापित करने और अपराध मुक्त वातावरण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।  

इस सफल अभियान में शामिल सभी पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही, जिनके समर्पण और सतर्कता के कारण आरोपी को गिरफ्तार कर न्याय के दायरे में लाया जा सका


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी, ग्रामीण खबर mp,
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post