मुख्यमंत्री ने जनकल्याण संबल योजना के हितग्राहियों के खाते में अंतरित की अनुग्रह राशि।
नटेरन जनपद में विधायक मीणा ने 69 हितग्राहियों के खाते में 01 करोड़ तिरसठ लाख की राशि के स्वीकृति पत्र किए वितरित।
विदिशा:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से जनकल्याण संबल योजना के 23 हजार 162 श्रमिक परिवारों को 505 करोड़ रूपये की अनुग्रह राशि उनके खातों में अंतरित की। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश के साथ ही नटेरन जनपद के 69 हितग्राहियों के खाते में 01 करोड़ तिरसठ लाख रूपये की अनुग्रह राशि अंतरित की। इस अवसर पर आज जपनद पंचायत नटेरन के सभागृह में शमशाबाद विधायक सूर्य प्रकाश मीणा, जनपद अध्यक्ष संगीता यशपाल रघुवंशी ने विधायक श्री मीणा को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी ने कहा की समसबाद विधायक श्री मीणा द्वारा लगातार क्षेत्र में विकास किया जा रहा है विधायक श्री मीणा ने कहा कि किसी भी हितग्राही से यदि कोई पैसे की मांग करे तो सीधे मुझे बताए हमारी सरकार द्वारा संबल की राशि सीधे हितग्राही के खाते में डाली जाती है इस अवसर पर वरिष्ठ नेता लक्ष्मी नारायण तिवारी मंडल अध्यक्ष संग्राम सिंह
,एसडीएम अजय प्रताप सिंह पटेल, जनपद सीईओ जितेंद्र सिंह धाकरे, जनपद सदस्य चक्रेश शर्मा कुलदीप रघुवंशी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचारी, हितग्राही इस कार्यक्रम में उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन एसबीएम ब्लॉक कॉर्डिनेटर सुशील तिवारी द्वारा किया गया।