सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े के सहयोग से गौशाला में हुआ बोर।
विद्या सागर सेवाश्रम समिति गौशाला गोसलपुर में जल संकट के समाधान हेतु कराया गया बोर।
गोसलपुर:
सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक संतोष बरकड़े के सहयोग से विद्या सागर सेवाश्रम समिति गौशाला गोसलपुर में जल संकट का समाधान करते हुए एक बोर कराया गया। गौशाला में संचालित गौसेवा और वृक्षारोपण कार्य के लिए जल की आवश्यकता को देखते हुए यह महत्वपूर्ण पहल की गई।
हाल ही में विधायक संतोष बरकड़े के गौशाला आगमन के दौरान समिति के कार्यकर्ताओं ने उन्हें गौशाला में हो रही जल समस्या से अवगत कराया। साथ ही वृक्षारोपण के लिए आवश्यक पानी की व्यवस्था के लिए बोर की मांग की। गौसेवा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए विधायक ने तुरंत ही अपने सहयोग से गौशाला में बोर करवाने का निर्णय लिया।
गौशाला के अध्यक्ष शैलेश जैन मिंकु ने विधायक के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य गौशाला के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। साथ ही समिति के सदस्य अनिल जैन, सुशील जैन, अरुण जैन, आकाश जैन, गोविंद राय, यतेन्द्र जैन, अमित जैन, धर्मेन्द्र जैन, शैलेंद्र नायक, सुरेंद्र जैन, संदीप जैन सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी विधायक का आभार व्यक्त किया।
समिति के सदस्यों ने कहा कि गौशाला में संचालित गौसेवा और वृक्षारोपण कार्य के लिए पानी की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी। गर्मी के मौसम में गौवंश के लिए पानी उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती बन जाता था। ऐसे समय में विधायक संतोष बरकड़े द्वारा किए गए इस सहयोग ने गौशाला के लिए राहत का कार्य किया है।
विधायक संतोष बरकड़े ने अपने वक्तव्य में कहा कि गौसेवा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित रहना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। गौशाला में वृक्षारोपण और गौसेवा के लिए जल संकट का समाधान कराना उनका दायित्व है और वे सदैव ऐसे कार्यों के लिए तत्पर रहेंगे।
गौशाला के कार्यकर्ताओं ने भी संकल्प लिया कि वे गौसेवा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे और गौवंश के हित के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने विधायक संतोष बरकड़े के इस सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।
यह पहल न केवल गौवंश के संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी एक सराहनीय प्रयास है। विधायक के इस सहयोग से गौशाला में जल संकट का समाधान हो गया है और अब वहां के वृक्षों और गौवंश को भरपूर जल उपलब्ध हो सकेगा।
कार्यक्रम के समापन पर समिति के सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि वे गौसेवा और पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर कार्यरत रहेंगे और समाज में इस तरह के सकारात्मक कार्यों के लिए प्रेरित करते रहेंगे।