ग्राम पंचायत झिन्नापिपरिया–साप्ताहिक बाजार बैठकी बसूली हेतु नीलामी सूचना।

 ग्राम पंचायत झिन्नापिपरिया–साप्ताहिक बाजार बैठकी बसूली हेतु नीलामी सूचना।

----------------------------

ग्राम पंचायत झिन्नापिपरिया अंतर्गत सोमवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार बैठकी बसूली के लिए वर्ष 2025-26 (1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक) हेतु नीलामी आयोजित की जाएगी।  

नीलामी विवरण:

📅 तारीख: 31 मार्च 2025 (सोमवार)  

⏰ समय: दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक  

📍स्थान: ग्राम पंचायत भवन, झिन्नापिपरिया  

नीलामी प्रक्रिया एवं नियम:

✅ इच्छुक बोलीदाता निर्धारित समय पर उपस्थित होकर नीलामी में भाग ले सकते हैं।  

✅ नीलामी बोली समाप्त होने के बाद सफल बोलीदाता को तत्काल चाहुर्रम राशि जमा करनी होगी।  

✅ शेष राशि निर्धारित समय-सीमा के भीतर जमा करना अनिवार्य होगा।  

✅ समय पर राशि जमा न करने की स्थिति में ठेका स्वतः निरस्त कर दिया जाएगा और पुनः नीलामी आयोजित होगी।  

✅ नीलामी में होने वाली किसी भी क्षति की वसूली बकाया राशि के रूप में की जाएगी।  

✅ नीलामी की विस्तृत शर्तें एवं नियम कार्यालयीन समय में ग्राम पंचायत कार्यालय में देखे जा सकते हैं।

✅ नियम एवं शर्तों में परिवर्तन करने का अधिकार ग्राम पंचायत को सुरक्षित रहेगा, और पंचायत का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।  


अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:

संदीप यादव:सरपंच ग्रामपंचायत  झिन्नापिपरिया-
संपर्क सूत्र:97527 84763

Post a Comment

Previous Post Next Post