’उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग के द्वारा नवाचारों पर विशेष जोर।
विदिशा:
जिले के किसान भाई को खेती - बाड़ी के क्षेत्रों में हो रहे नवाचारों की जानकारी सुगमता से मिल सकें इसके लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनातर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषक प्रशिक्षण,सेमिनार, कार्यशाला का आयोजन किया गया था।
प्रशिक्षार्थियों को कृषि वैज्ञानिकों ने आधुनिक कृषि के साथ साथ उघानिकीय, पशुपालन व दुग्ध उत्पादन क्षेत्रों में कैसे अपने आपको श्रेष्ठ बनाए इसके लिए क्या करें, क्या ना करें सहित अन्य बिंदुओं की प्रायोगिक जानकारी देते हुए किसानों की जिज्ञासाओं का समाधान कृषि बोली में किया है।
विधायक मुकेश टंडन ने फलदाई पौधे, सब्जी की पैदावार कैसे हम ज्यादा से ज्यादा ले यही इस सेमिनार का उद्देश्य है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी ने उघानिकीय फसलों को अधिक से अधिक लेने का आह्वान किसानों से किया उन्होंने कहा कि शासन द्वारा किसानों की हरेक क्षेत्र में मदद की जा रही है। समय पर खाद बीज की आपूर्ति हो रही है। उन्होंने उघानिकीय फसलों से होने वाले मुनाफे को रेखांकित करते हुए कहा कि उघानिकीय फसलों में घाटा नहीं होता एक बार फलदायी पौधे पेड़ हो जाने पर पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने, भूमि का कटाव रोकने का भी काम करते हैं। वहीं विभिन्न प्रकार की सब्जी आज आति आवश्यक किसानों के द्वारा इन सबका उत्पादन कर परोक्षरूप से कुषोण जैसे कलंक को दूर करने में योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने जैविक सब्जियों के उत्पादन पर विशेष जोर दिया है।
उघानिकीय विभाग के सहायक संचालक जी गिरवाल ने सेमिनार आयोजन के उद्देश्यों को रेखांकित किया ।पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र में लागातार दो दिन तक चले उक्त कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ.विनोद कुमार गर्ग के अलावा कृषि वैज्ञानिक डॉ.आराधना कुमारी डॉ.प्रीति चैहान ने उद्यानिकी फसलों की नई नई तकनिकियों के बारे में जानकारी कृषकों को दी और उनसे होने वाले मुनाफे को रेखांकित किया वहीं ततंसंबंध में किसानों की जिज्ञासाओं का समाधान कर उघानिकीय फसलों की ओर अभिप्रेरित किया है।
उघान विभाग के सहायक संचालक जी.गिरवाल ने विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए निर्धारित प्रक्रिया खासकर आन लाइन आवेदन दाखिल करने की विधि से विस्तार पूर्वक अवगत कराया है। इस दौरान उघानिकीय विभाग से संबंधित योजनाओं व कार्यक्रम पर आधारित जानकारियां युक्त फोल्डर साहित्य कृषकों प्रदाय किया गया है। जिला स्तरीय उक्त सेमिनार कार्यशाला में जिले के सभी विकास खंडों के कृषकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर सहभागिता निभाई वहीं यहां दी गई जानकारी को काफी महत्वपूर्ण बताते हुए उसका खेतों में उपयोग करने और दुसरो को अवगत कराने के कार्य संपादित करने पर सहमति जताई है।उपस्थित रहे जिला स्तरीय जिला स्तरीय उक्त कृषक सेमिनार में जिला पंचायत सदस्य लखन सिंह कुशवाह , किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के
उपसंचालक केएस खपेड़िया, पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उपसंचालक डॉ.नरेंद्र कुमार शुक्ला, के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी, विकासखण्डों से आएं कृषकगण,मौजूद रहे। विभाग के सहायक संचालक श्री गिरवाल ने सेमिनार में शामिल हुए आंगुतकों के प्रति आभार व्यक्त कर उक्त आयोजन का समापन हुआ है।