सिलौंडी पंचायत में होली मिलन कार्यक्रम में सफाई मित्र और नल ऑपरेटर का हुआ सम्मान।

 सिलौंडी पंचायत में होली मिलन कार्यक्रम में सफाई मित्र और नल ऑपरेटर का हुआ सम्मान।

गांव की व्यवस्था में योगदान देने वाले पंचायत कर्मियों को सरपंच और उपसरपंच ने किया सम्मानित।

सिलौंडी:

ग्राम पंचायत भवन सिलौड़ी में होली मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सरपंच पंचों संतोष कुमार, उपसरपंच राहुल राय, और पंचायत सचिव शालिग्राम तिवारी सहित सभी पंचों ने भाग लिया। पंचायत में कार्यरत सफाई मित्रों और नल ऑपरेटरों सहित अन्य पंचायत कर्मियों के साथ रंग-गुलाल से होली खेली गई और उनका सम्मान किया गया।  

सरपंच पंचों बाई ने कहा कि पंचायत कर्मी गांव की सफाई, जल प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं में दिन-रात मेहनत करते हैं। उनका सम्मान करके गर्व की अनुभूति हो रही है। उपसरपंच राहुल राय ने भी पंचायत कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि वे गांव की सुव्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं और उनके प्रयासों को सम्मानित करना हम सभी का कर्तव्य है।  

इस कार्यक्रम में पंच पुनीत सेन, पंच राजेश राय, पंच श्याम दत्त राय, पंच रघुवीर सिंह क्षत्रिय, पंच शांति रामफल काछी, पंच अंजू देवी संतोष वंशकार, पंच सजनी साहू, पंच फूला बाई, पंच देववती प्रमोद काछी, पंच रोशनी कोल, पंच वीरेंद्र कोल, पंच रेखा डुमार, पंच राजकुमारी चौधरी, पंच नितिन राय, पंच परमानंद काछी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  

इसके अलावा, रोजगार सहायक अमरीश राय, अरुण राय, सतीश तिवारी, बैजनाथ दहिया, अनुराग शर्मा, साक्षी काछी, रक्षा चक्रवर्ती, मुकेश साहू, मुकेश डुमार, सुरेश डुमार आदि ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और पंचायत कर्मियों के सम्मान में अपना योगदान दिया।  

होली मिलन कार्यक्रम के दौरान सभी ने रंगों के साथ आपसी सद्भाव और भाईचारे का संदेश दिया। पंचायत के इस आयोजन को ग्रामवासियों ने सराहा और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों की उम्मीद जताई।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी, ग्रामीण खबर mp,
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post