अधिवक्ता संघ सिहोरा में नवागत न्यायाधीश का स्वागत एवं स्थानांतरित न्यायाधीश का भावभीना विदाई समारोह आयोजित।
सिहोरा न्यायालय में एस.एस झा का स्वागत एवं झाबुआ स्थानांतरित सैफी दाऊदी को दी गई विदाई।
सिहोरा:
अधिवक्ता संघ सिहोरा के सभागार में आज शाम 4:30 बजे नवागत न्यायाधीश एस.एस झा का स्वागत एवं झाबुआ स्थानांतरित न्यायाधीश सैफी दाऊदी का विदाई समारोह गरिमामय रूप से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने दोनों न्यायाधीशों का आत्मीय स्वागत और सम्मान किया।
कार्यक्रम के दौरान नवागत न्यायाधीश एस.एस झा का स्वागत अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रविदीप सिंह बैस, उपाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, सचिव आनंदमणि त्रिपाठी,सहसचिव आशीष बयौहार,ग्रंथालय अध्यक्ष आलोक बयौहार, कोषाध्यक्ष सुनील पटेल, कार्यकारिणी सदस्य आनंद पटेल,अभय नारायण मिश्रा,उत्तम सोनी, साकेत पिंडहा,रविशंकर पटेल एवं संघ के वरिष्ठ सदस्य अशोक खरे द्वारा पुष्पहार पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ सदस्य अशोक खरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि न्यायपालिका समाज का दर्पण होती है और सिहोरा न्यायालय में अपनी उत्कृष्ट सेवा देने वाले न्यायाधीश सैफी दाऊदी ने हमेशा न्याय को प्राथमिकता दी। उनके द्वारा न्यायालय में किए गए कार्यों को अधिवक्ताओं और न्यायालय परिवार द्वारा हमेशा याद किया जाएगा।
न्यायाधीश सैफी दाऊदी ने विदाई समारोह के दौरान अपने संबोधन में कहा कि सिहोरा न्यायालय से उन्हें जो स्नेह और सहयोग मिला है, वह अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका और अधिवक्ता संघ के बीच समन्वय एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण न्याय प्रक्रिया को और अधिक प्रभावशाली बनाता है। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया और आगे भी समाज के हित में कार्य करने की प्रेरणा दी।
नवागत न्यायाधीश एस.एस झा ने स्वागत समारोह के दौरान अधिवक्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि वे न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सदैव सर्वोपरि रखेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि न्यायालय में न्यायिक प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन सचिव आनंदमणि त्रिपाठी द्वारा किया गया। अंत में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रविदीप सिंह बैस ने सभी अधिवक्ताओं एवं न्यायिक अधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि न्यायालय में न्याय और सत्य की रक्षा के लिए अधिवक्ता संघ सदैव तत्पर रहेगा।
कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे एवं दोनों न्यायाधीशों के प्रति आत्मीय सम्मान व्यक्त किया। समारोह के समापन पर स्मृति चिन्ह भेंट कर न्यायाधीश सैफी दाऊदी को विदाई दी गई एवं नवागत न्यायाधीश एस.एस झा को शुभकामनाएं दी गईं।