प्रतिमा बागरी के सम्मान मैं बागरी समाज मैदान मैं,अनुचित टिप्पणियों पर विरोध,कांग्रेस के प्रदीप अहिरवार का फूंका पुतला।

 प्रतिमा बागरी के सम्मान मैं बागरी समाज मैदान मैं,अनुचित टिप्पणियों पर विरोध,कांग्रेस के प्रदीप अहिरवार का फूंका पुतला।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति के अध्यक्ष की टिप्पणी से आहत बागरी समाज, मान्यता को लेकर उठे सवाल।

मुख्यमंत्री के नाम सिलौड़ी नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

सिलौड़ी,कटनी:

बागरी कल्याण समिति, जबलपुर-कटनी (म.प्र.) ने ढीमरखेड़ा तहसील के सिलौड़ी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार के द्वारा की गई अनुचित टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताया है। समिति ने मांग की है कि कांग्रेस के अनुसूचित जाति के अध्यक्ष द्वारा बागरी समाज के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर समाज बहुत आहत हुआ है।  

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि 25 मार्च 2025 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति के अध्यक्ष द्वारा रेगाँव से विधायक व राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के जाति प्रमाण पत्र पर संदेह जताते हुए अनुचित टिप्पणी की गई, जिससे समाज में आक्रोश है। उन्होंने इसे कांग्रेस की मानसिकता से प्रेरित बताया और कहा कि यह संविधान विरोधी है।  

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि राज्य शासन द्वारा पूर्व में भी बागरी जाति को अनुसूचित जाति की श्रेणी में रखा गया था और उच्च न्यायालय द्वारा भी इस मान्यता को सही ठहराया गया है। बावजूद इसके, बार-बार जाति प्रमाण पत्र निरस्त किया जा रहा है, जिससे समाज के लोगों को शिक्षा, रोजगार और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।  

समिति ने सरकार से यह भी मांग की है कि प्रदेश में बागरी समाज के सभी जाति प्रमाण पत्रों को यथावत मान्यता दी जाए और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति अध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी समुदाय को इस तरह की मानसिक प्रताड़ना न सहनी पड़े।  

मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि इस प्रकार की अनुचित मानसिकता पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं और बागरी समाज को उसके अधिकारों से वंचित करने की कोशिशों पर तुरंत संज्ञान लिया जाए।  

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान बागरी समाज के लोगों ने ढीमरखेड़ा के सिलौड़ी में आंदोलन करते हुए प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार का पुतला फूंका। समाज के लोगों ने इसे बागरी समाज के आत्मसम्मान पर हमला बताया और चेतावनी दी कि यदि इस तरह की टिप्पणियाँ बंद नहीं हुईं, तो प्रदेशभर में और बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।  

ज्ञापन सौंपने में विशेष रूप से राजेंद्र सिंह बागरी (अध्यक्ष, बागरी कल्याण समिति), गोविंद सिंह बागरी (उपाध्यक्ष, बागरी कल्याण समिति), सरपंच अनिल सिंह बागरी (सचिव, बागरी कल्याण समिति), मनीष सिंह बागरी (मंडल अध्यक्ष, बीजेपी), कपिल बागरी, हेमंत बागरी, अनूप बागरी, पीयूष बागरी, रजनीश बागरी, शिवांशु बागरी, अंकित बागरी, रुद्र बागरी, विकास बागरी, संजू बागरी, समीर बागरी, मयंक बागरी, विश्वनाथ बागरी, राजा बागरी सहित बड़ी संख्या में बागरी समाज के लोग उपस्थित रहे।  

मुख्यमंत्री के नाम नायाब तहसीलदार दिनेश आसठी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान चौकी प्रभारी विष्णु शंकर जायसवाल सहित पूरा पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

प्रधान संपादक:अज्जू सोनी, ग्रामीण खबर mp,
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post