जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी ने किया विपणन समिति सांवरिया वेयरहाउस पर गेहूं खरीदी का शुभारंभ।

 जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी ने किया विपणन समिति सांवरिया वेयरहाउस पर गेहूं खरीदी का शुभारंभ।

खरीदी केंद्र पर विधिवत पूजन कर शुभारंभ,किसानों का फूल मालाओं से किया गया स्वागत।

गेहूं के साथ चना, मसूर एवं सरसों की भी हो रही तुलाई,नटेरन में इस बार पर्याप्त खरीदी केंद्र, किसानों को नहीं होगी परेशानी।

नटेरन,विदिशा:

नटेरन जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी ने विपणन समिति सांवरिया वेयरहाउस पर गेहूं खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रामकृष्ण रघुवंशी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजन के साथ हुई, जिसमें उपस्थित अतिथियों और किसानों ने भाग लिया।  

खरीदी केंद्र पर आए किसानों का पारंपरिक रूप से फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान अशोक रघुवंशी, बिट्टी पारिख, सचिन धाकड़ सहित कई गणमान्य कृषक उपस्थित रहे। वहीं, केंद्र पर आए अतिथियों एवं किसानों का गोदाम संचालक एवं समिति के सदस्यों ने आत्मीय स्वागत किया।  

सांवरिया वेयरहाउस पर किसानों की सुविधा के लिए गेहूं के अलावा चना, मसूर और सरसों की भी तुलाई की जा रही है। इससे किसानों को अपनी फसल बेचने में आसानी होगी और उन्हें बेहतर मूल्य प्राप्त होगा।  

जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी ने कहा कि इस वर्ष नटेरन क्षेत्र में पर्याप्त खरीदी केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में नटेरन वेयरहाउस को खरीदी केंद्र के रूप में मान्यता नहीं दी गई थी, जिससे किसानों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। इस समस्या के समाधान के लिए नटेरन के किसानों ने विदिशा पहुंचकर कलेक्टर से वेयरहाउस को खरीदी केंद्र बनाने की मांग की थी। किसानों की इस मांग को प्रशासन ने स्वीकार कर लिया और नटेरन वेयरहाउस को भी खरीदी केंद्र में शामिल कर लिया गया।  

अब नटेरन क्षेत्र के किसान अपनी उपज स्थानीय स्तर पर ही बेच सकेंगे, जिससे उनका समय और परिवहन व्यय बचेगा। इस पहल से किसानों को काफी राहत मिलेगी और उन्हें अपनी मेहनत का उचित मूल्य समय पर प्राप्त हो सकेगा।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post