होली पर्व को शांतिपूर्ण मनाने हेतु उमरिया पान थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न।

 होली पर्व को शांतिपूर्ण मनाने हेतु उमरिया पान थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न।

प्रशासन ने की सौहार्दपूर्ण होली मनाने की अपील, यातायात व्यवस्था में सुधार के निर्देश।

उमरिया पान:

होली पर्व के मद्देनजर उमरिया पान पुलिस थाना प्रांगण में दिनांक 06 मार्च 2025, गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने की, जिसमें मुख्य रूप से नायब तहसीलदार उमरिया पान अजय मिश्रा और सरपंच अटल ब्योहार उपस्थित रहे। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया।  

थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि वे होली के पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि या अप्रिय घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी, और यदि किसी ने शांति भंग करने का प्रयास किया तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  

बैठक में नायब तहसीलदार अजय मिश्रा ने यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि झंडा चौक और बस स्टैंड पर अनैतिक रूप से खड़े चार पहिया वाहनों का चालान किया जाएगा। वाहन मालिकों को निर्देश दिए गए कि वे अपने वाहन को व्यवस्थित व मुख्य मर्गों से हटके ही खड़े करें, जिससे यातायात बाधित न हो। इसके अलावा, बसों की अनुचित पार्किंग से उत्पन्न होने वाली जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भी विशेष प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि आमजन को यातायात संबंधी किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। 

बैठक के दौरान सरपंच अटल ब्योहार ने सभी ग्रामवासियों से अनुरोध किया कि वे पारंपरिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखते हुए होली का त्यौहार मनाएं। उन्होंने कहा कि होली आनंद और उत्सव का पर्व है, जिसे आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए।  

बैठक में क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों एवं राजनीतिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से मास्टर शिवकुमार चौरसिया, सुखदेव प्रसाद चौरसिया, जयप्रकाश चौरसिया, बंशरूप चौरसिया, भाजपा पूर्व अध्यक्ष बसंत चौरसिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया, जनपद सदस्य शैलेन्द्र पौराणिक, राजेश ब्योहार, विजय दुबे, महेन्द्र दहिया, संदीप सोनी, जितेंद्र अरोरा, स्वतंत्र चौरसिया, जगन्नाथ मांझी, पारस पटेल, ललित गौतम, सत्तू सोनी, शिवम् गौतम, जग्गू चौरसिया, बड्डा गुप्ता, सलीम भाईजान, अजूबा भाईजान, पत्रकार राजेंद्र चौरसिया, अज्जू सोनी, अंकित झारिया, राकेश यादव, सतीश चौरसिया, के के चौरसिया, जगमोहन मिश्रा और सुशील मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।  

बैठक के अंत में थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने सभी उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को कोई समस्या होती है तो वह तत्काल पुलिस से संपर्क करे, ताकि त्वरित समाधान किया जा सके।  

इस शांति समिति बैठक के माध्यम से प्रशासन और पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे कानून का पालन करें, अराजक तत्वों से बचें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सभी से अपेक्षा की गई कि वे होली के पर्व को प्रेम, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं, जिससे समाज में भाईचारा और सौहार्द बना रहे।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post