नर्मदा परिक्रमा पूर्ण कर गृह ग्राम लौटे बागरी समाज के श्रद्धालु, भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित।

 नर्मदा परिक्रमा पूर्ण कर गृह ग्राम लौटे बागरी समाज के श्रद्धालु, भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित।

101 दिन की कठिन नर्मदा परिक्रमा पूरी कर लौटे श्रद्धालुओं का भाजपा नेता गोविन्द सिंह बागरी सहित समस्त ग्रामवासियों ने किया भव्य स्वागत।

कछारगांव बड़ा:

बागरी समाज के तीन श्रद्धालु, प्रहलाद सिंह बागरी, सुमन सिंह बागरी और हरिओम सिंह बागरी ने 101 दिन की कठिन और पवित्र नर्मदा परिक्रमा पूर्ण कर अपने गृह ग्राम कछारगांव बड़ा लौटने पर भव्य स्वागत और सम्मान प्राप्त किया। यह यात्रा ओंकारेश्वर से प्रारंभ होकर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ और अमरकंटक सहित संपूर्ण नर्मदा तटों से होते हुए पूरी हुई। परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं ने अनेक कठिनाइयों के बावजूद अपनी आस्था और संकल्प के बल पर यह पवित्र यात्रा पूर्ण की।  

जैसे ही तीनों श्रद्धालु अपने गृह ग्राम कछारगांव बड़ा पहुंचे, वहां पहले से ही भक्ति और उल्लास का माहौल बन गया। भाजपा नेता गोविन्द सिंह बागरी के नेतृत्व में ग्रामवासियों एवं बागरी समाज के लोगों ने भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया। श्रद्धालुओं को फूल-मालाओं से लादकर उनका सम्मान किया गया। साथ ही सभी ग्रामवासियों ने एक साथ मिलकर मां नर्मदा के प्रति अपनी भक्ति और आस्था व्यक्त की।  

इस दौरान तीनों श्रद्धालुओं ने परिक्रमा के दौरान अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे उन्होंने कठिन परिस्थितियों के बीच मां नर्मदा की कृपा से यह यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की। उन्होंने बताया कि ओंकारेश्वर से प्रारंभ हुई यह यात्रा महाराष्ट्र, गुजरात, अमरकंटक और अन्य कई तीर्थ स्थलों से गुजरते हुए संपूर्ण नर्मदा परिक्रमा पूर्ण हुई। परिक्रमा के दौरान उन्हें विभिन्न आश्रमों, मंदिरों और संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।  

गृह ग्राम पहुंचने पर श्रद्धालुओं के स्वागत हेतु भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बैंड-बाजों, ढोल-नगाड़ों के साथ श्रद्धालु और ग्रामवासी नर्मदा मैया के जयकारे लगाते हुए शामिल हुए। शोभायात्रा के उपरांत ग्राम के मंदिर प्रांगण में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों ग्रामवासियों ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया और धर्म-आस्था का लाभ लिया।  

ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि इस प्रकार की धार्मिक यात्राएं समाज में एक सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करती हैं। भाजपा नेता गोविन्द सिंह बागरी ने श्रद्धालुओं का सम्मान करते हुए कहा कि नर्मदा परिक्रमा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह आत्मिक शांति और अध्यात्मिक उत्थान का मार्ग भी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की यात्राएं समाज के अन्य लोगों को भी धार्मिक मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं।  

इस भव्य स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से प्रकाश सिंह बागरी, संजू बागरी, राजू बागरी, नाथू बागरी, राजेश बागरी, राजा बागरी, समीर बागरी, मोती बागरी, द्वारका प्रसाद बागरी सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्रामवासियों ने एकमत होकर कहा कि भविष्य में भी ऐसे धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और धर्म-आस्था को मजबूत बनाएंगे।

श्रद्धालुओं ने बताया कि परिक्रमा के दौरान उन्हें अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन मां नर्मदा की कृपा और समाज के आशीर्वाद से वे इस यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा कर पाए। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से जीवन के प्रति उनकी सोच और भी सकारात्मक हो गई है और वे आगे भी समाज के कल्याण और धार्मिक आयोजनों में योगदान देते रहेंगे।  

इस अवसर पर पूरे ग्राम में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। भजन-कीर्तन, नर्मदा मैया के जयकारों और प्रसाद वितरण के साथ यह भव्य स्वागत समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में सभी ग्रामवासियों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और मां नर्मदा से सुख-समृद्धि की कामना की।  

यह भव्य आयोजन क्षेत्र के धार्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक बन गया। ग्रामवासियों ने कहा कि भविष्य में भी जब कभी इस प्रकार की धार्मिक यात्राएं संपन्न होंगी, तब भी पूरे ग्रामवासियों द्वारा इसी प्रकार भव्य स्वागत और सम्मान किया जाएगा। श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा के आशीर्वाद से पूरे समाज के मंगल और समृद्धि की कामना की।  

ग्राम के बुजुर्गों और युवा वर्ग ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे आने वाली पीढ़ियों को भी धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का कार्य करेंगे। श्रद्धालुओं के सफलतापूर्वक नर्मदा परिक्रमा पूर्ण कर लौटने की खुशी में पूरा ग्राम भक्ति और उल्लास के रंग में रंगा रहा। आयोजन के अंत में तीनों श्रद्धालुओं ने सभी ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया और भविष्य में समाज के हित में कार्य करने का संकल्प लिया।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post