सिविल न्यायालय सिहोरा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, महिला दिवस पर महिला अधिवक्ताओं को सदस्य बनाने की अनूठी पहल।

 सिविल न्यायालय सिहोरा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, महिला दिवस पर महिला अधिवक्ताओं को सदस्य बनाने की अनूठी पहल।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सिहोरा अधिवक्ता संघ द्वारा न्यायालयीन खंडपीठ में महिला अधिवक्ताओं को सदस्य बनाया गया।

सिहोरा:

दिनांक 8 मार्च 2025 को सिविल न्यायालय सिहोरा में राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को ध्यान में रखते हुए सिहोरा अधिवक्ता संघ द्वारा एक अनूठी पहल के रूप में सभी न्यायालयीन खंडपीठ पर महिला अधिवक्ताओं को सदस्य के रूप में शामिल किया गया। यह पहल संभवतः प्रदेश में अपनी तरह की पहली और सराहनीय पहल मानी जा रही है।  

कार्यक्रम के शुभारंभ पर न्यायाधीशगण, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण एवं महिला अधिवक्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अनूठी पहल का उद्देश्य महिला अधिवक्ताओं को सम्मान प्रदान करना और न्यायिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करना था।  

खंडपीठ में शामिल न्यायाधीशगण और महिला अधिवक्ताओं के नाम इस प्रकार रहे:  

-सैफी दाऊदी - द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  

  सदस्य:अधिवक्ता संगीता जैन  

-सुधांशु सिन्हा- तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  

  सदस्य: चंद्ररेखा मिश्रा  

-रेश्मा खातून - न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी  

  सदस्य: वीणा तिवारी  

-उर्वशी यादव- न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी  

  सदस्य:रिंकी यादव  

-दीपशिखा दांगी- न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी  

  सदस्य: बंदना बर्मन  

इस पहल के माध्यम से महिलाओं को न्यायिक प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण स्थान देने का संदेश दिया गया। सिविल न्यायालय सिहोरा में आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कई प्रकरणों का निपटारा भी आपसी सहमति से किया गया, जिससे पक्षकारों को त्वरित न्याय मिला।  

कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने महिला अधिवक्ताओं को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया और उनके योगदान को सराहा। अधिवक्ता संघ ने यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी महिलाओं के सम्मान और सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।  

इस अनूठी पहल के लिए सिहोरा अधिवक्ता संघ और न्यायालय प्रशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। स्थानीय नागरिकों और न्यायालय से जुड़े लोगों ने इस पहल को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।  

कार्यक्रम के समापन पर न्यायाधीशगण और अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने संयुक्त रूप से महिला अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने एक-दूसरे को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post