मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन ने झुग्गी-झोपड़ी में मनाई रंगों भरी होली।

 मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन ने झुग्गी-झोपड़ी में मनाई रंगों भरी होली।

गरीब और जरूरतमंद बच्चों संग खेली गई खुशियों की होली।

कटनी:

समाजसेवी संस्था मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन ने होली के पावन अवसर पर गाटरघाट छहघरा झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं तक सभी ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। रंग, गुलाल, पकवानों और मनोरंजन से भरे इस आयोजन में उमंग और उल्लास का विशेष नजारा देखने को मिला।  

संस्था की संस्थापिका एवं चेयरपर्सन अधिवक्ता मंजूषा गौतम ने बताया कि होली सिर्फ रंगों का त्यौहार नहीं, बल्कि खुशियों को साझा करने और समाज में समरसता बढ़ाने का पर्व भी है। झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब और असहाय बच्चों के साथ होली मनाने का अनुभव अनोखा होता है। उनके चेहरे पर मुस्कान लाना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य था।  

      बच्चों को उपहार स्वरूप मिली खुशियां:

कार्यक्रम के दौरान लगभग 100 जरूरतमंद बच्चों को पिचकारी, टोपी, रंग, गुलाल, चॉकलेट, बिस्किट और नमकीन वितरित किए गए। जैसे ही बच्चों को ये उपहार मिले, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बच्चों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर और गुलाल उड़ाकर होली का आनंद लिया।  

  संगीत और नृत्य के साथ मनाया गया उत्सव:

रंगों और गुलाल के बीच डीजे की धुन पर बच्चों और महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। पूरे माहौल में उत्साह, उमंग और प्रेम का संचार देखने को मिला। संस्था की ओर से यह सुनिश्चित किया गया कि हर बच्चा इस आयोजन में पूरी तरह से शामिल हो और आनंद उठाए।  

समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन: 

मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन लंबे समय से गरीब और असहाय बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देता आ रहा है। संस्था का उद्देश्य सिर्फ आर्थिक सहायता देना नहीं, बल्कि जरूरतमंद बच्चों के समग्र विकास में सहयोग प्रदान करना है।  

               सहयोगियों का आभार:

इस आयोजन में शहर के वरिष्ठ नागरिकों और समाजसेवियों ने विशेष सहयोग प्रदान किया। संस्था ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।  

इस कार्यक्रम में समाजसेवी संजय भैया, जया पाठक, नमीता दुबे, लता खरे, दीपा शर्मा, सृष्टि गर्ग, पंडित अजय मिश्रा, पंडित राजेंद्र गौतम, पंडित विराट गौतम, पंडित सम्राट गौतम, सजल भैया, किरण, पूजा, पूनम, अजीत, मनोरमा आदि का विशेष सहयोग रहा।  

संस्था की संस्थापिका मंजूषा गौतम ने कहा कि समाज के हर वर्ग तक खुशियां पहुंचाने के लिए इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहेंगे। मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन इसी उद्देश्य के साथ निरंतर कार्य करता रहेगा ताकि कोई भी बच्चा खुशी और अवसरों से वंचित न रहे।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी, ग्रामीण खबर mp,
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post