रीठी अध्ययन केंद्र में शहीद दिवस का हुआ आयोजन।
गंगाजल संवर्धन अभियान के लिए छात्रों के साथ कार्ययोजना
रीठी, कटनी:
मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा संचालित पाठ्यक्रम BSW व MSW जो कि रीठी अध्ययन केंद्र में संचालित किया जाता है, प्रत्येक रविवार की भांति आज कक्षाओं का संचालन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम समूहितक परिचर्चा अंर्तगत अमर शहीद, सरदार भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव की पुण्यतिथि आयोजित कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में देश को आजादी दिलाने के लिए अपने देश के लिये सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीद जो कि आज के ही दिन लाहौर जेल में फाँसी पर हँसते हँसते झूल गए थे। ऐसे देश के सच्चे सपूतों को व उनकी जीवनी को याद कर सभी छात्र/छात्राओं के बीच मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र/छात्राओं को 30 मार्च से 31 जून तक चलाई जाने वाले देशव्यापी गंगा जल संवर्धन अभियान के संदर्भ में छात्र/छात्राओं को प्रशिक्षित कर तीन माह की कार्ययोजना बनाई गई जिसमें विविध गतिविधियों जैसे- दीवार लेखन, संगोष्ठी, चौपाल, रैली का आयोजन करने के लिए प्रेरित किया गया एवं शुद्ध पेयजल एवं ग्राम स्तर पर घटते जलस्तर को बढ़ावा देने के लिए ग्राम के जल स्वच्छता समिति के साथ मिलकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया जिसे ग्राम पंचायत स्तर पर जल जनित बीमारियों को कम कर परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सके।
भारत सरकार के सतत विकास के लक्ष्य आधारित स्वच्छता एवं पेयजल पर एक ग्राम - एक काम पर वार्षिक प्रतिवेदन तैयार करने के लिए छात्रों को विस्तार से समझाया गया। नियमित कक्षाओं के संचालन के साथ साथ जिन छात्रों को असाइनमेंट अपलोड करने में कोई दिक्कत हो रही थी आज अपलोड कराया गया। आज की कक्षा में समस्त छात्र/छात्राओं के साथ सभी परामर्शदाता उपस्थित रहे।
रीठी अध्ययन केंद्र में शहीद दिवस का आयोजन एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम था, जिसने छात्रों को देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने का अवसर दिया। गंगाजल संवर्धन अभियान के लिए छात्रों के साथ बनाई गई कार्ययोजना भी एक सराहनीय पहल है, जो छात्रों को सामुदायिक विकास और जल संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करती है। यह कार्यक्रम छात्रों को न केवल अकादमिक ज्ञान प्रदान करता है, बल्कि उन्हें सामाजिक रूप से जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित करता है।